Advertisement

17 मिलियन बार डाउनलोड हो चुकी है BHIM ऐप

पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किए गए भीम ऐप को अब तक 17 मिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है.

BHIM ऐप BHIM ऐप
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

नीत‍ि आयोग के CEO अमिताभ कांत ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि डिजिटल पेमेंट ऐप BHIM को अब तक 17 मिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है. बता दें कि इस ऐप को सरकार ने फास्ट और आसान डिजिटल पेमेंट के लिए पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था.

.Jio: हैपी न्यू ईयर के बाद अब प्राइम ऑफर, ये हैं अंबानी के बड़े ऐलान

Advertisement

अमिताभ ने प्रेस मीट के दौरान बताया कि BHIM ऐप को अब तक 17 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. शुरुआत में ऐप में कुछ गड़बड़ी देखी गई थी पर धीरे-धीरे उन तकनीकी खराबियों को दूर कर लिया गया है.

भारत इंटरफेस फॉर मनी (BHIM) को पिछले महीने ही ios के लिए भी लॉन्च किया गया है. वहीं ये ऐप एंड्राॅयड पर पहसे से ही मौजूद है.

JIO हर दिन 10 रुपये में होगा अनलिमिटेड, हर सेकंड जुड़ रहे हैं 7 यूजर

नीति‍ आयोग के CEO ने ये भी जानकारी दी कि USSD के द्वारा किए गए ट्रांजैक्शन में नवंबर-दिसंबर के दौरान 45 फीसदी तक की बढ़त भी दर्ज की गई है. कांत ने नोटबंदी के संदर्भ में बताया कि भारत में पहले 8 लाख POS मशीन थे अब इनकी संख्या बढ़कर 28 लाख हो गई है.

Advertisement

1 अप्रैल से जियो के लिए देने होंगे पैसे, वॉयस कॉल रहेगा फ्री: मुकेश अंबानी

BHIM ऐप को 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र ने लॉन्च किया था. इस तरह के सभी ऐप को नोटबंदी के बाद से खूब बढ़त मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement