Advertisement

रोहित शर्मा समेत 17 खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड

इस साल 29 अगस्त को खेल दिवस के मौके पर कुल 17 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड दिया जा सकता है. कमेटी ने बैठक के बाद 17 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है.

रोहित शर्मा रोहित शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

इस साल 29 अगस्त को खेल दिवस के मौके पर कुल 17 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड दिया जा सकता है. कमेटी ने बैठक के बाद 17 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है. इसमें क्रिकेटर रोहित शर्मा समेत, शूटर जीतू राय, पैरा स्विमर शरत एम. गायकवाड़ और के श्रीकांत का नाम शामिल है.

वहीं इस साल का खेल रत्न अवॉर्ड टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को दिया जाएगा. यह अवॉर्ड्स 29 अगस्त को दिए जाएंगे.

Advertisement

इस लिस्ट को कमिटी ने हरी झंडी दे दी है और इसे अब मंत्रालय भेजा जाएगा. अर्जुन अवॉर्ड 15 खिलाड़ियों को दिया जाता है. लेकिन इस बार 17 खिलाड़ियों को दिया जा सकता है.

खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर यह अवॉर्ड हर साल 15 खिलाड़ियों को दिया जाता है.

अर्जुन अवॉर्ड से इन खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित-

सूबेदार संदीप कुमार (आर्चरी)
एम आर पूवम्मा (एथलेटिक्स)
के श्रीकांत (बैडमिंटन)
मनदीप जांगरा (बॉक्सिंग)
रोहित शर्मा (क्रिकेटर)
दीपा करमाकर (जिम्नास्टिक)
श्रीजेश पी.आर. (हॉकी)
मनजीत चिल्लर (कबड्डी)
अभिलाषा म्हात्रे (कबड्डी)
स्वरन सिंह (रोइंग)
अनूप कुमार यामा (रोलर स्केटिंग)
जीतू राय (शूटिंग)
बजरंग (कुश्ती)
बबिता (कुश्ती)
वाई. संतोषी देवी (वूशू)
सतीश कुमार (वेटलिफ्टिंग)
शरत एम. गायकवाड़ (पैरा स्विमर)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement