Advertisement

राजस्थान में हुए सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत

राजस्थान के हनुमानगढ़-जयपुर मार्ग पर नौरंगदेसर गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 04 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:01 AM IST

राजस्थान के हनुमानगढ़-जयपुर मार्ग पर नौरंगदेसर गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. टाउन पुलिस के अनुसार, रावतसर से हनुमानगढ़ आ रही जीप में क्षमता से अधिक सवारियां थी और ओवरटेक के प्रयास में जीप और ट्रक की टक्कर हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए और अधिकतर यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

Advertisement

इस टक्कर में ट्रक पलट गया और कई जीप यात्रियों की ट्रक के नीचे दबने से भी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कई घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इस दुघटना के बाद क्रेन की मदद से ट्रक को उठाकर तीन और शव निकाले गए. दुर्घटना में जीप चालक लखुवाली निवासी इमरान गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं हादसे में मारे गए 18 लोगों में से 10 की शिनाख्त हो पाई है. ये लोग मटोरियांवाली ढ़ाणी, लखुवाली, नौरंगदेसर और आसपास के गांवों के रहने वाले हैं.

दूसरी तरफ घटना के बाद जिला चिकित्सालय में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि पहुंचे और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी पीसीसी सचिव राजेंद्र गोदारा से घटना की जानकारी ली और दुर्घटना पर दुख जाहिर किया.

Advertisement

इस हादसे के समय जीप में क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुई थी. प्रशासन की नाक नीचे पिछले काफी समय से मेगा हाइवे पर अवैध रूप से जीपों में सवारियां भरकर परिवहन का धंधा चल रहा है और इस हादसे में कहीं न कहीं परिवहन विभाग की लापरवाही कही जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement