Advertisement

iPhone खरीदने के लिए चीन के इस शख्स ने अपनी 18 दिन की बेटी बेच दी

आईफोन खरीदने के लिए क्रेज पहले भी देखने को मिलता रहा है पर यह रिपोर्ट आपको हैरान कर देने वाली है. एक युवक ने आईफोन के लिए बेच अपनी नवजात बेटी को बेच दिया.

आईफोन के लिए बेचा अपनी नवजात बेटी.. आईफोन के लिए बेचा अपनी नवजात बेटी..
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

पिछले साल एक शख्स ने आईफोन खरीदने के लिए अपनी किडनी बेच दी थी. एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि iPhone और बाइक खरीदने के लिए एक युवक ने अपनी नवजात बेटी को बेच दिया. यह घटना चीन के फुजियान इलाके की है जहां का एक एक साल पहले 19 साल के अहड्वाह्न ने अपनी 18 दिन की बेटी को एक अंजान के हाथों बेच दिया.

Advertisement

चीनी वेबसाइट इपोक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट QQ पर अहड्वाह्न ने अपनी नवजात बेटी को 23,000 (लगभग 2,38,000 रुपये) युवान में बेच दिया. हैरानी की बात यह है कि इसके उसकी पत्नी को कोई प्रॉब्लम नहीं हुई. यानी मां बाप ने मिलकर बेटी को सोशल मीडिया पर बेच डाला.

रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे की नाबालिग मां को पार्ट टाइम जॉब के साथ अपनी स्कूलिंग भी पूरी करनी थी. इस घटना के बाद उसने शहर छोड़ दिया और बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में बच्चे की मां ने बताया कि उसे भी गोद लिया गया था और शहर के कई लोग अपने बच्चों को दूसरे के यहां भेजते हैं. उसने यह भी कहा 'मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि बच्चे को बेचना जुर्म है'.

Advertisement

बच्चे के माता-पिता को इस जुर्म के लिए तीन साल की सजा दी गई थी पर वहां के जज ने उन दोनों की सजा कम कर दी. गिरफ्तारी के बाद उसे खरीदने वाले शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल बच्चे को खरीदार की बहन ने रखा है क्योंकि उसके मां-बाप जेल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement