Advertisement

दिल्ली: होली पर निकाली पुरानी रंजिश, चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या

संगम विहार के रहने वाले 19 वर्षीय सौरभ की 8-10 लड़कों ने मिलकर रंग खेलने के दौरान चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी.

होली खेलने के दौरान युवक की चाकू गोदकर हत्या होली खेलने के दौरान युवक की चाकू गोदकर हत्या
पुनीत शर्मा/आशुतोष कुमार मौर्य/अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

होली पर राजधानी दिल्ली में जहां जमकर लोगों ने रंग खेलने का लुत्फ उठाया तो वहीं रंग की मस्ती में बदमाश अपनी पुरानी रंजिश का बदला लेने से भी नहीं चूके. साउथ दिल्ली के संगम विहार इलाके से एक युवक की रंग खेलने के दौरान चाकुओं से गोदकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

गिरफ्तार नाबालिग से पूछताछ कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है और हमले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस इस हत्याकांड को पुरानी रंजिश का मामला बता रही है.

जानकारी के मुताबिक, संगम विहार के ही रहने वाले 19 वर्षीय सौरभ की 8-10 लड़कों ने मिलकर रंग खेलने के दौरान चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. सौरभ अपने दोस्तों के साथ होली खेलने निकला हुआ था. तभी लड़कों के एक झुंड ने सौरभ पर चाकू से हमला बोल दिया.

गंभीर हालात में सौरभ को नजदीक के बत्रा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. सौरभ के पेट में चाकुओं से कई हमले किए गए, जिसकी वजह से उसके पेट में गहरे जख्म हो गए थे और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले कुछ लड़कों से सौरभ की कहासुनी हुई थी. आशंका जताई जा रही है कि उसी झगड़े को लेकर आरोपी युवकों ने होली पर मौका देखकर सौरभ को चाकुओं से गोद डाला.

सौरभ के भाई के मुताबिक कुछ दिनों पहले एक लड़के साथ कहासुनी हुई थी. उसी का बदला लेने के लिए उसकी हत्या की गई है. सौरभ की मौत के बाद उसके घर में मातम पसरा हुआ है. हालांकि पुलिस भी इस मामले को आपसी झगड़े से भी जोड़कर देख रही है और जांच में जुटी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement