Advertisement

1965 की जंग के शहीदों को पीएम ने दी श्रद्धांजलि

1965 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की आज 50 वर्षगांठ मनाई जा रही है. पूरा देश उन शहीदों को याद कर रहा है जिन्होंने इस युद्ध में भारत को जीत दिलाई और अपने प्राणों की आहूति दी.

अमर जवान ज्योति अमर जवान ज्योति
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

1965 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की आज 50 वर्षगांठ मनाई जा रही है. पूरा देश उन शहीदों को याद कर रहा है जिन्होंने इस युद्ध में भारत को जीत दिलाई और अपने प्राणों की आहूति दी.

आज दिल्ली के अमर जवान ज्योति पर राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुख 1965 की लड़ाई में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1965 युद्ध की 50वीं वर्षगांठ पर शहीद जवानों को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी.

Advertisement

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा विवाद पर जारी तनाव ने 1965 में युद्ध का रूप ले लिया था.इस लड़ाई की शुरुआत पाकिस्तान ने अपने सैनिको को घुसपैठियो के रूप मे भेज कर इस उम्मीद मे की थी कि कश्मीर की जनता भारत के खिलाफ विद्रोह कर देगी. भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के तहत हमले किए.

तीन हफ्तों तक चली भीषण लड़ाई के बाद दोनों देश संयुक्त राष्ट्र प्रायोजित युद्धविराम पर सहमत हो गए. भारतीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और तत्कालीन पाकिस्तानी राष्ट्रपति अय्यूब खान के बीच ताशकंद में बैठक हुई जिसमें एक घोषणापत्र पर दोनों ने दस्तखत किए. इसके तहत दोनों नेताओं ने सारे द्विपक्षीय मसले शांतिपूर्ण तरीके से हल करने का संकल्प लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement