Advertisement

1000 करोड़ के रास्ते 2.0, बॉक्स ऑफिस पर कहां रुकेगा रजनी का रथ?

रजनीकांत की 2.0 देश-विदेश में नॉनस्टॉप कमाई कर रही है. फिल्म ने दो हफ्तों में वर्ल्डवाइड 700 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं.

फिल्म 2.0 का पोस्टर फिल्म 2.0 का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

29 नवंबर को रिलीज हुई रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर नॉनस्टॉप कमाई कर रही है. साइंस फिक्शन बेस्ड मूवी को देश-विदेश में दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने दो हफ्तों में वर्ल्डवाइड 700 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.

रजनीकांत की फिल्म की कमाई का 'रथ' टिकट खिड़की पर रुकता नजर नहीं आ रहा. फैंस को उम्मीद है कि मूवी जल्द ही 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी.

Advertisement

अगर ऐसा हुआ तो ये बड़ी बात है. दक्षिण के सितारे प्रभास की फिल्म 1000 करोड़ की कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी थी.  

ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला विजयाबालन ने ट्वीट कर 2.0 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन का आंकड़ा पेश किया था. उनके मुताबिक, रजनी की फिल्म 700 करोड़ ग्रॉस कमाई करने वाली पहली कॉलीवुड फिल्म बन गई है.

2.0 ने पहले हफ्ते 526.86 करोड़ कमाए. दोनों हफ्तों का कलेक्शन मिलाकर फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 710.98 करोड़ हो गई है. शंकर के निर्देशन में बनी मूवी को हिंदी बेल्ट में केदारनाथ को खास टक्कर नहीं दे पाई. साउथ में भी बीते हफ्तों में कोई बड़ी रिलीज नहीं हुई है.

शाहरुख की जीरो बिगाड़ेगी 2.0 की कमाई

आने वाले हफ्ते 2.0 की कमाई को बिगाड़ सकते हैं. 21 दिसंबर को शाहरुख खान की फिल्म जीरो रिलीज हो रही है. वहीं तमिल सिनेमा में मारी-2 और Seethakaathi 21 दिसंबर को रिलीज होगी. कन्नड़ मूवी KGF भी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ये सभी बड़ी फिल्में रजनी-अक्षय की 2.0 की कमाई को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कॉम्पिटिशन देंगी.

Advertisement

बता दें कि बाहुबली-2 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय फिल्म है. अगर 2.0 के कलेक्शन की रफ्तार इसी तरह बनी रही तो ये जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली की बराबरी करेगी. मालूम हो कि 2.0 की सफलता देखने के बाद इसे मई 2019 में चीन में रिलीज किया जाएगा. इसे वहां तकरीबन 56000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement