Advertisement

ब्रसेल्स में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के दौरान दो धमाके, कार्रवाई में मारा गया एक संदिग्ध

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हुए भयंकर आत्मघाती सीरियल धमाकों के बाद जारी पुलिस कार्रवाई में एक शख्स को मार गिराया गया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रसेल्स के शारबीक जिले में पुलिस के ऑपरेशन के दौरान दो धमाकों की आवाज भी सुनाई दी.

ब्रसेल्स हमले के बाद से जारी है सुरक्षाबलों की कार्रवाई ब्रसेल्स हमले के बाद से जारी है सुरक्षाबलों की कार्रवाई
संदीप कुमार सिंह
  • ब्रसेल्स,
  • 25 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

बेल्जियम में सीरियल बम धमाकों की जांच में लगे जांचकर्ताओं ने अहम खुलासे किए हैं. जांचकर्ताओं ने इस बात की पुष्टि की है कि ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर दूसरे धमाके का बम हमलावर नाजिम लाचरोई ही था. इससे पहले धमाके के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था लेकिन उसकी पहचान की पुष्टि लाचरोई के रूप में नहीं हो सकी थी. ब्रसेल्स में एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन पर सीरियल बम धमाकों में 31 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले की जांच के लिए पुलिस बेल्जियम के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है.

Advertisement

दो धमाके, पुलिस एक्शन में 1 शख्स की मौत
इससे पहले, शुक्रवार को बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हुए भयंकर आत्मघाती सीरियल धमाकों के बाद जारी पुलिस ने कार्रवाई में एक शख्स को मार गिराया. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रसेल्स के शारबीक जिले में पुलिस के ऑपरेशन के दौरान दो धमाकों की आवाज भी सुनाई दी.

6 संदिग्धों की हुई गिरफ्तारी
इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली थी. इससे पहले ब्रसेल्स में 31 लोगों की जान लेने वाले आत्मघाती हमलों के बाद पुलिस की छापेमारी में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस प्रवक्ता ने बताया था कि 3 संदिग्धों को गुरुवार सिटी सेंटर में गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि 2 अन्य लोगों को शहर में अलग-अलग जगहों से और छठे संदिग्ध को राजधानी के बाहरी इलाके जेते से गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

जगह-जगह छापेमारी
एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन की वीडियो फुटेज में पुलिस द्वारा चिह्नित किए गए 2 व्यक्ति हालांकि अभी फरार हैं. इन दोनों जगहों पर विस्फोट हुए थे.

पेरिस हमलों से लिंक की जांच
पूछताछ में पेरिस हमलों के मुख्य संदिग्ध अब्देसलाम ने कहा है कि उसे बेल्जियम की राजधानी पर हमले के बारे में नहीं पता था. पुलिस ने अब्देसलाम को शुक्रवार को ब्रसेल्स में गिरफ्तार किया था. वह 4 महीने से फरार था. पेरिस हमले में 130 लोगों की हत्या करने वाले समूह का वह एक मात्र जीवित सदस्य है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement