अब दागी साधुओं की कुंभ में नो एंट्री

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने नासिक कुंभ स्नान में दागी साधुओं पर रोक लगा दी है. यह रोक दो महामंडलेश्वरों पर आपराधिक आरोपों के चलते लगाई  गई है.

Advertisement

aajtak.in

  • इलाहाबाद,
  • 05 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने नासिक कुंभ स्नान में दागी साधुओं पर रोक लगा दी है. यह रोक दो महामंडलेश्वरों पर आपराधिक आरोपों के चलते लगाई  गई है.

स्वामी सच्चिदानंद और राधे मां पर रोक
अखाड़ा परिषद ने साधु बने नोएडा के स्वामी सच्चिदानंद और मुंबई से राधे मां के अखाड़ों को दोंनो पर नासिक कुंभ स्नान के दौरान रोक लगाने के आदेश दिए हैं, स्वामी सच्चिदानंद और राधे मां पर आपराधिक आरोपों की वजह से रोक लगाई गई है, अखाड़ा परिषद ने प्रतिबंध साधु-संतों के बीच घुस आए आपराधिक  लोगों को हटाने के कारण लगाया गया है.

Advertisement

महामंडलेश्वरों पर ये है आरोप
स्वामी सच्चिदानंद उर्फ सचिन दत्त पर धोखाधड़ी, जमीन हड़पने जैसे कई आपराधिक केस हैं, दत्त नोएडा में पिता राजेंद्र कुमार के साथ रियल स्टेट का बिजनेस चलाता था, जो बाद में साधु बन गया, वहीं राधे मां के खिलाफ मुंबई के कांदीवली पुलिस स्टेशन में दहेज प्रताड़ना और 6 लोगों के साथ धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement