Advertisement

माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

बीती रात नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. वहीं कुछ और आतंकियों के छुपे होने की आशंका के मद्देनजर इलाके में तलाशी अभियान जारी है.

प्रतीकात्मक प्रतीकात्मक
साद बिन उमर
  • श्रीनगर,
  • 16 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिला स्थित माछिल सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की एक और कोशिश नाकाम कर दी.

बीती रात नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. वहीं कुछ और आतंकियों के छुपे होने की आशंका के मद्देनजर इलाके में तलाशी अभियान जारी है.

रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि देखी. उन्होंने घुसपैठियों को चुनौती दी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए. प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं.

Advertisement

विस्तृत खबर के लिए बने रहें हमारे साथ...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement