Advertisement

ट्रेन के सेकेंड एसी कोच से 20 लाख के गहने चोरी

कृषक एक्सप्रेस के सेकेंड एसी कोच में सवार एक परिवार के 20 लाख के गहने और 13 हजार कैश चोरी हो गए. पीड़ित परिवार गोरखपुर से लखनऊ एक शादी में शामिल होकर आ रहा था. रेलवे पुलिस केस दर्ज करके मामले की तहकीकात कर रही है. घटना में कोच अटेंडेंट की भूमिका संदिग्ध है.

पीड़ित अलोक गुप्ता पीड़ित अलोक गुप्ता
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 08 जून 2015,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

कृषक एक्सप्रेस के सेकेंड एसी कोच में सवार एक परिवार के 20 लाख के गहने और 13 हजार कैश चोरी हो गए. पीड़ित परिवार गोरखपुर से लखनऊ एक शादी में शामिल होकर आ रहा था. रेलवे पुलिस केस दर्ज करके मामले की तहकीकात कर रही है. घटना में कोच अटेंडेंट की भूमिका संदिग्ध है.
 
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के ऐशबाग मोतीझील निवासी अलोक गुप्ता अपने परिवार के साथ कृषक एक्सप्रेस से आ रहे थे. ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन पहुंची, चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया . इसमें कोच अटेंडेंट की भूमिका संदिग्ध है. चोर भी कोच अटेंडेंट की ड्रेस में थे.

पीड़ित अलोक गुप्ता के मुताबिक, वह परिवार सहित कृषक एक्सप्रेस के एसी ए-1 कोच में सवार थे. रेलवे स्टॉफ के ड्रेस में सवार चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. उनके परिवार के करीब 20 लाख के गहने और 13 हजार कैश चोरों ने हाथ साफ किया है. चारबाग जीआरपी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
 
जीआरपी प्रभारी डी.के उपाध्याय के मुताबिक, अलोक गुप्ता के तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में संदेह के घेरे में आए एक युवक को हिरासत में ले लिया गया है. बहुत जल्द इस चोरी का खुलासा हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement