Advertisement

सुसाइड केसः सदमे से उबरने के लिए छुट्टी पर गए SAI के 20 खिलाड़ी

अपनी चार युवा साथियों के आत्महत्या के प्रयास और इनमें से एक की मौत के सदमे से उबरने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के केंद्र के 20 खिलाड़ी छुट्टी पर चले गए हैं.

वाटर ट्रेनिंग सेंटर वाटर ट्रेनिंग सेंटर
aajtak.in
  • अलपुझा (केरल),
  • 09 मई 2015,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

अपनी चार युवा साथियों के आत्महत्या के प्रयास और इनमें से एक की मौत के सदमे से उबरने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के केंद्र के 20 खिलाड़ी छुट्टी पर चले गए हैं.

साइ के वाटर ट्रेनिंग सेंटर के अधिकारी ने बताया, 'सभी 20 लड़के हैं और 12 महिला खिलाड़ियों ने भी छुट्टी पर जाने की स्वीकृति मांगी है.' शुक्रवार को साइ महानिदेशक इंजेती श्रीनिवास यहां केंद्र में आए थे जिसके बाद छात्र और उनके परिजनों ने इस घटना के सदमे से उबरने के लिए खिलाड़ियों को ब्रेक दिए जाने की मांग की थी.

Advertisement

इस हफ्ते की शुरूआत में साइ केंद्र में कथित तौर पर सीनियर खिलाड़ियों की प्रताड़ना के बाद चार लड़कियों ने जहरीला फल खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी जिनमें से एक लड़की अपर्णा रामभद्रन की मौत हो गई और बाकी तीन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं. ये चारों साइ केंद्र में वाटर ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग ले रही थी. अधिकारी ने बताया कि महानिदेशक ने छुट्टी मांगने वालों को स्वीकृति दे दी है लेकिन अगले शुक्रवार तक उन्हें लौटने को कहा है. छात्रों को कहा गया है कि वे डरे नहीं.

अधिकारी ने महानिदेशक के हवाले से कहा, 'आपको डरना नहीं चाहिए और संकट से भागना नहीं चाहिए बल्कि इसका सामना करना चाहिए.' अधिकारी ने साथ ही इन खबरों को खारिज किया कि केंद्र को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा, 'केंद्र चल रहा है. केंद्र में 55 छात्र हैं. जो घर जाना चाहते हैं उन्हें परिजनों के साथ ही जाने की स्वीकृति है और वह भी रजिस्टर में हस्ताक्षर के बाद.'

Advertisement

इस बीच मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. संतोष राघवन ने कहा है कि उपचार करा रही तीन खिलाड़ियों की हालत फिलहाल स्थिर है. उन्होंने बताया कि एक लड़की का पेसमेकर हटा दिया गया है.

इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement