
अमेरिका में आए हरीकेन हार्वे तूफान और भीषण बारिश से हालात बदतर हो गए हैं, जिसके चलते 200 भारतीय छात्र भी फंस गए हैं. ह्यूस्टन स्थित भारतीय महावाणिज्यिक दूतावास ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को जानकारी दी कि यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन में 200 भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. इसमें से कई भारतीय छात्रों की तबियत भी बिगड़ गई है, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया कि भारतीय महावाणिज्यिक दूत अनुपम राय राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. विदेश मंत्री खुद इस पर निगरानी रख रही हैं. अब भी जलस्तर कम होता नहीं दिख रहा है. इलाके में बिजली भी गुल है और लोगों के वाहन व घर पानी में डूब गए हैं. लोग नौका से तैरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
@CGHoust has informed me that 200 Indian students at University of Houston are marooned. They are surrounded by neck deep water. /1विदेश मंत्री ने बताया कि तूफान और जलभराव के चलते ह्यूस्टन में फंसे भारतीय छात्रों को खाना पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अमेरिकी तटरक्षक बल इसकी इजाजत नहीं दे रहा है. राहत एवं बचाव कार्य के लिए नौकाओं की जरूरत है. फिलहाल इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है. इस दौरान कई भारतीय छात्रों की तबियत बिगड़ने की भी खबर है.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि भारतीय स्टूडेंट शालिनी और निखिल भाटिया को आईसीयू में भर्ती हैं. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इनके रिश्तेदार जल्द से जल्द इनके पास पहुंचे जाएं. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि जहां ह्यूस्टन में ये छात्र फंसे हुए हैं, वहां काफी जलभराव है. लोगों के गले तक पानी भरा हुआ है. मालूम हो कि अमेरिका में भारी संख्या में भारतीय छात्र पढ़ाई करते हैं.