Advertisement

नेस वाडिया ने छेड़छाड़ केस वापस लेने की मांग की, प्रीति का इनकार

13 जून 2014 को प्रीति जिंटा ने अपने बिजनेसमैन एक्स ब्वॉयफ्रेंड और उनके साथ किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया पर बदतमीजी करने और धमकाने का आरोप लगाया था.

प्रीति जिंटा और नेस वाडिया प्रीति जिंटा और नेस वाडिया
पुनीत उपाध्याय
  • मुंबई, नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

प्रीति जिंटा और नेस वाडिया का केस कोर्ट में साल 2014 से ही चल रहा है. प्रीति ने नेस पर आरोप लगाया था कि 2014 के एक आईपीएल मैच के दौरान प्रताड़ित करने का आरोप लगया था. नेस इस केस में बेल पर छूटे हुए हैं. साथ ही वे प्रीति से अपना मुकदमा खारिज करने की अपील भी कर चुके हैं. ताजा सुनवाई में उन्हें निराशा हाथ लगी है क्योंकि प्रीति ने मुकदमा खारिज करने वाली पेटेशन पर अभी मंजूरी देने में और वक्त मांगा है.

Advertisement

13 जून 2014 को प्रीति जिंटा ने अपने बिजनेसमैन एक्स ब्वॉयफ्रेंड और उनके साथ किंग्स एलेविन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया पर बदतमीजी करने और धमकाने का आरोप लगाया था. ये मैच किंग्स इलेवन पंजाब और चिन्नेई सुपर किंग्स के बीच था.

मामले के 4 साल बाद मुंबई पुलिस ने साल 2018 फरवरी में चार्जशीट फाइल की. नेस वाडिया फिलहाल बेल पर छूटे हुए हैं. बेल की कंडीशन के मुताबिक उन्हें देश से बाहर कदम रखने पर हर बार कोर्ट की अनुमति लेनी पड़ेगी. नेस द्वारा आरोप वापस लेने वाली विनती पर प्रीति के वकील की ओर से तीन हफ्तों का वक्त मांगा गया था. मगर अभी तक प्रीति की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.

देश से बाहर जाने में बार-बार बाधा होने के चलते नेस की तरफ से फिर से केस को वापस लेने की मांग की गई. मगर इस बार भी नेस को निराशा हाथ लगी है. प्रीति की टीम के मुताबिक अभी इस बात को लेकर दोनों टीम के बीच कुछ डिस्कशन चल रहा है. इस मामले में अभी कोई खास हल नहीं निकल पाया है. इसलिए कोई भी फैसला लेने में प्रीति की टीम को और वक्त लगेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement