Advertisement

2016: भारत में कितना कम हुआ जेंडर गैप?

साल 2016 जेंडर गैप को कम करने के मामले में कैसा रहा? या फिर इसके लिए क्या-क्या प्रयास किए गए. आइए नजर डालते हैं कि 2016 की जेंडर से जुड़ी कुछ प्रमुख खबरों पर...

ग्लोबल जेंडर गैप में भारत 87वें नंबर पर पहुंचा ग्लोबल जेंडर गैप में भारत 87वें नंबर पर पहुंचा
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

हर नया साल एक उम्मीद लेकर आता है। वर्ष 2016 की शुरुआत में इस साल से जो उम्मीदें लगाई गई थीं उनमें से एक ये भी थी कि आने वाले वक्त में भारत में जैंडर गेप भरेगा या कम होगा लेकिन क्या वाकई ऐसा हो पाया? अब जबकि ये साल खत्म हो रहा है तो इस सवाल का जवाब खोजने की जरूरत है।

Advertisement

ग्लोबल जेंडर गैप में भारत 87वें नंबर पर पहुंचा
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2016 में भारत को 87वां स्थान मिला. रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि जेंडर गैप को भरने में भारत की रफ्तार निकारागुआ और नेपाल से भी पीछे है. भारत में जहां 8 फीसदी इंप्रूवमेंट हुई, वहीं नेपाल में 11 फीसदी.

170 साल लग सकते हैं जेंडर गैप भरने में
द गार्जियन के मुताबिक, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया में जेंडर गैप भरने में 170 साल लग सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला और पुरुषों में आर्थिक अंतर बढ़ रहा है.

भारतीय रेलवे ने ट्रांसजेंडर को दी फॉर्म में जगह
नवंबर में भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी ने टिकट बुकिंग और टिकट कैंसिल कराने वाले फॉर्म में महिला और पुरुषों के साथ-साथ ट्रांसजेंडर को तीसरे लिंग के तौर पर शामिल कर लिया. एक वकील के आवेदन पर यह फैसला किया गया. टिकट बुकिंग और कैंसिल कराने में यह सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन भी मिलेगी.

Advertisement

हरियाणा से आई अच्छी खबर
खराब सेक्स रेशियो के लिए बदनाम हरियाणा में इस मामले में कुछ सुधार होने की खबर इसी साल आई. 2016 के जनवरी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि हरियाणा में लिंगानुपात में पिछले दस सालों में पहली बार बढ़ोतरी हुई है. अब यह संख्या प्रति एक हजार लड़कों पर 905 लड़कियों की है.'

#SexSurvey16: सेक्स को लेकर महिलाएं हुईं मुखर
इंडिया टुडे मैगजीन के 2016 के सेक्स सर्वे में कई दिलचस्प फैक्ट सामने आए. सर्वे बताता है कि 5 साल पहले की अपेक्षा महिलाएं अब सेक्स को लेकर ज्यादा मुखर हुई हैं. वहीं सर्वे में शामिल होने वाले 75% लोगों ने माना कि सेक्स को वे लाइफ का अहम हिस्सा मानते हैं. इस साल 80 फीसदी महिलाओं ने खुलकर कहा कि वे रिलेशनशिप में सेक्स को प्राथमिकता देती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement