Advertisement

भारत में लॉन्च हुई 2017 Kawasaki Ninja 300, कीमत 3.64 लाख रुपये

भारत में लॉन्च हुई अपडेटेड 2017 Kawasaki Ninja 300, जानें  फीचर्स...

2017 Kawasaki Ninja 300 2017 Kawasaki Ninja 300
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

2017 Kawasaki Ninja 300 भारत में लॉन्च हो चुकी है. इसकी कीमत 3.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. इसके फीचर की बात करें तो ये लगभग पुराने मॉडल से मिलती-जुलती है. हालांकि नया बाइक नए कलर स्कीम और बॉडी ग्राफिक्स के साथ लॉन्च हुई है.

Hero Honda के बाद अब Kawasaki और Bajaj भी हुए अलग

ग्लोबल मार्केट में ABS को ऑप्शन के साथ पेश किया गया है लेकिन भारत में लॉन्च हुए किसी भी मॉडल में ABS नहीं दिया गया है. नए 2017 Kawasaki Ninja 300 में 296 cc लिक्विड कूल्ड, फोर स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो 38 bhp और 27 Nm का मैक्जिमम टार्क पैदा करती है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6 स्पीड गेयर बॉक्स मौजूद है.

Advertisement

नया बाइक BS-IV इमिशन नॉर्म्स को फॉलो करता है. ब्रेक्स की बात करें तो इसके फ्रंट में 290 mm सिंगल पेटल डिस्क और रियर में 220 mm पेटल डिस्ट दिया गया है.

Toyota Lexus की लग्जरी कारें अब भारत में दिखेंगी

2017 Kawasaki Ninja 300 का मुकाबला आने वाले Benelli BN 302R और KTM RC 390 से रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement