Advertisement

Nissan Sunny पर मिल रही है करीब 2 लाख रुपये की छूट

Nissan ने अपनी मिड सेगमेंट की सिडान कार Sunny की कीमत में 1.99 लाख रुपये तक कटौती की है. यानी कंपनी करीब 2 लाख रुपये की छूट दे रही है.

2017 Nissan Sunny 2017 Nissan Sunny
साकेत सिंह बघेल/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

जापान की कार बनाने वाली कंपनी Nissan ने अपनी मिड सेगमेंट की सिडान कार Sunny की कीमत में 1.99 लाख रुपये तक कटौती की है. यानी कंपनी करीब 2 लाख रुपये की छूट दे रही है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि अब दिल्ली के शोरूम में Sunny की शुरूआती कीमत 6.99 लाख रुपये होगी जो अधिकतम 8.99 लाख रुपये तक जाएगी.

Advertisement

इसके पेट्रोल मॉडल की कीमत में 1.01 लाख रुपये की कटौती के बाद नई कीमत 6.99 लाख रुपये है, जबकि इस कैटगरी के सबसे एडवांस्ड वर्जन की कीमत में 1.99 लाख रुपये कम किए गए हैं और इसकी नई कीमत 8.99 लाख रुपये है.

इसी प्रकार डीजल के शुरूआती मॉडल की कीमत में 1.31 लाख रुपये कमी की गई है और यह अब 7.49 लाख रुपये में उपलब्ध होगी. वहीं डीजल के सबसे एडवांस्ड वर्जन की कीमत अब 8.99 लाख रुपये होगी. इसमें 94,000 रुपये की कटौती की गई है. कंपनी ने पिछले साल अपनी हैचबैक कैटेगरी की Micra के दामों में भी 54,252 रुपये की कटौती की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement