Advertisement

गोवा पहुंचे अमित शाह ने कहा- पंचायत से संसद तक हो बस BJP

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘हाल के महीनों में कांग्रेस सभी राज्यों में हारी है. अब वे गोवा पर नजर गड़ाए बैठे हैं. सभी राज्यों में हार के बाद वे गोवा में कैसे जीतेंगे.’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में 12 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ.

अमित शाह अमित शाह
अंजलि कर्मकार
  • पणजी,
  • 21 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:50 AM IST

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 2017 के गोवा विधानसभा चुनावों के नतीजे 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी की जीत की नींव रखेंगे. एक कार्यक्रम में पणजी पहुंचे शाह ने कहा, ‘2017 पार्टी के लिए बेहद अहम है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर और गोवा में चुनाव हैं. इन चुनावों के जरिए हम देश में बदलाव लाना चाहते हैं. हमें पंचायत से संसद तक सत्ता में होना चाहिए.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत की नींव रखेंगे. यदि हम 2017 में सभी राज्यों में जीत गए तो 2019 के चुनावों में बीजेपी को जीतने से कोई नहीं रोक सकता.’ शाह ने भरोसा जताया कि गोवा विधानसभा चुनाव में राज्य की 40 सीटों में से बीजेपी अकेले दम पर 27 सीटें जीतेगी.

कांग्रेस के शासनकाल में हुआ 12 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘हाल के महीनों में कांग्रेस सभी राज्यों में हारी है. अब वे गोवा पर नजर गड़ाए बैठे हैं. सभी राज्यों में हार के बाद वे गोवा में कैसे जीतेंगे.’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में 12 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ.

विदेशों में मोदी के साथ बीजेपी का भी होता है सम्मान
प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्राओं पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ द्वारा की गई आलोचना पर शाह ने कहा, ‘विदेश यात्रा पर तो मौनी बाबा (मनमोहन सिंह) भी जाते थे, लेकिन उनके बारे में कोई नहीं जानता था. यहां तक कि वे देश भी नहीं, जहां वे जाते थे, लेकिन जब मोदी विदेश जाते हैं तो हजारों लोग उनके स्वागत के लिए इंतजार कर रहे होते हैं. यह स्वागत सिर्फ मोदी का नहीं होता, बीजेपी और इस देश के नागरिकों का भी होता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement