Advertisement

Bajaj Pulsar सीरीज का नया एडिशन लॉन्च, ये हुए बदलाव

भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में बजाज ऑटो के Pulsar का बहुत बड़ा नाम है और हाल ही में बजाज की पल्सर सीरीज ने एक करोड़ बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. इस माइलस्टोन को छूने के खास मौके पर मोटरसाइकल कंपनी ने 2018 Bajaj Pulsar 150, 180 और 220F के लिए ब्लैक पैक एडिशन लॉन्च किया है.

2018 बजाज पल्सर 220F ब्लैक पैक एडिशन 2018 बजाज पल्सर 220F ब्लैक पैक एडिशन
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में बजाज ऑटो के Pulsar का बहुत बड़ा नाम है और हाल ही में बजाज की पल्सर सीरीज ने एक करोड़ बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. इस माइलस्टोन को छूने के खास मौके पर मोटरसाइकल कंपनी ने 2018 Bajaj Pulsar 150, 180 और 220F के लिए ब्लैक पैक एडिशन लॉन्च किया है. इस स्पेशल एडिशन बाइक में बदलाव करते हुए नए ग्राफिक्स दिए गए हैं. हालांकि ग्राहकों को कोई मैकेनिकल बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे.

Advertisement

2018 Bajaj Pulsar 150, 180 और 220F ब्लैक पैक एडिशन की बात करें तो इसमें मैट ग्रे हाइलाइट्स और व्हाइट अलॉय व्हील्स के साथ प्रीमियम ब्लैक पेंट स्किम दिया गया है. साथ ही ग्राहकों को ब्लैक पैक एडिशन पर सैटिन क्रोम एक्सहॉस्ट कवर भी मिलेगा. जहां तक डिजाइन की बात हैं तो तीनों मोटरसाइकल का डिजाइन पहले की तरह रखा गया है.

कीमत की बात करें तो Pulsar 150 की शुरुआती कीमत 76,723 रुपये है. वहीं Pulsar 220F की कीमत 93,683 रुपये है और Pulsar 180 की कीमत 81,651 रुपये है. ये सारी कीमतें एक्स-शोरूम के हिसाब से दी गई हैं. ग्राहकों को स्पेशल एडिशन के लिए यही कीमत चुकानी होगी.

बाजार में बजाज पल्सर का आगमन 16 साल पहले हुआ था, तब से इस बाइक ने भारतीया बाजार में राज किया है. इसकी शुरुआत 150cc मोटरसाइकल से की गई थी, फिर पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए 220cc मॉडल और 135cc मॉडल को पेश किया गया. साथ ही Pulsar RS 200 भी कंपनी की पहली फुल फेयर्ड मोटरसाइकल के तौर पर सेल में है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement