Advertisement

भारत में लॉन्च हुई Indian Scout Bobber, कीमत 12.99 लाख रुपये

अमेरिका की प्रीमियम मोटरसाइकल निर्माता कंपनी इंडियन मोटरसाइकल ने भारत में 2018 Scout Bobber को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है.

Scout Bobber Scout Bobber
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

अमेरिका की प्रीमियम मोटरसाइकल निर्माता कंपनी इंडियन मोटरसाइकल ने भारत में 2018 Scout Bobber को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. इसे गोवा में आयोजित इंडियन बाइक वीक 2017 के दौरान लॉन्च किया गया. इसे देशभर में 50 हजार रुपये देकर बुक किया जा सकता है.

इस बोल्ड लुक वाली बाइक में 1,131cc का लिक्विड कूल्ड V ट्विन इंजन दिया गया है. ये इंजन 99Bhp का पावर और 97.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके टेलिस्कोपिक फॉर्क्स अप फ्रंट नए हैं और इसका रियर सस्पेंशन भी अपग्रेड किया गया है.

Advertisement

इस बाइक में चौड़े टायर्स, चॉप्ड फेंडर्स, फ्लैट ट्रैक स्टाइल हैंडलबार, लेदर सीट्स दी गई हैं. साथ ही हेडलैम्प को चारों तरफ से क्रोम से लैस किया गया है और इसके अलॉय व्हील्ज ब्लैक कलर के हैं. Scout Bobber के फुटपेग्स को ऐसे पोजिशन किया गया है जिससे इसपर बैठने वाले का राइडिंग पोश्चर सही रहे. बाइक में बड़े लेटर्स में फ्यूल टैंक और नए इंजन कवर्स पर बोल्ड बैज दिया गया है.

बता दें Scout Bobber इंडियन मोटरसाइकल्स की भारत में तीसरी बाइक है. Indian Scout Bobber लुक्स के मामले में काफी हद तक Harley Davidson स्ट्रीट बॉब जैसी है. ग्राहकों को ये बाइक पांच कलर ऑप्शन- थंडर ब्लैक, स्टार सिल्वर स्मोक, ब्रोंज स्मोक, इंडियन मोटरसाइकल रेड और थंडर ब्लैक स्मोक में उपलब्ध होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement