Advertisement

2018 में राशि अनुसार लकी रंग से चमकेगी किस्मत

नए साल 2018 का लकी रंग और दान भी किस्मत चमकता है. लक अच्छा चलेगा तो खूब धन भी आएगा. नए साल में  पढाई ,नौकरी ,व्यापार शादी में लाभ होगा. राशि अनुसार यह जानना जरूरी है. आइए जानते हैं वर्ष 2018 में क्या होगा आपका लकी रंग और लकी दान...

लकी रंग लकी रंग
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

नए साल 2018 का लकी रंग और दान भी किस्मत चमकता है. लक अच्छा चलेगा तो खूब धन भी आएगा. नए साल में  पढाई ,नौकरी ,व्यापार शादी में लाभ होगा. राशि अनुसार यह जानना जरूरी है. आइए जानते हैं वर्ष 2018 में क्या होगा आपका लकी रंग और लकी दान...

मेष

इनका स्वामी मंगल होता है

आपकी किस्मत चमकेगी

आपका लकी रंग --लाल और नारंगी

Advertisement

काली उडद और चावल दान करें

वृषभ

इनका स्वामी शुक्र होता है

रंगीन कपडे के के शौक़ीन होते है

साल का लकी रंग --नीला और गुलाबी

, सरसों तेल ,स्टील  कटोरी ,गुड़ दान करें

मिथुन

इनका स्वामी बुध होता है

नए साल में दुगुनी मेहनत करनी पड़ेगी

दोगुना धन आनेवाला हैं

सफ़ेद से -चंद्रमा और शुक्र बलवान होगा

लकी रंग --हरा ,परपल और नीला

गुड़ ,घी ,गुड़  का दान करें

कर्क

स्वामी चन्द्रमा होता है

नया साल काफी लकी होगा ,पढाई करियर सब अच्छी होगी

नए साल में इनका मूड अच्छा रखना पड़ेगा

और ख़ुशी से रहना पड़ेगा

लकी रंग -सफ़ेद ,क्रीम और गुलाबी

मसूर दाल ,चने ,आटा और बैगन का दान जरूर करें

सिंह

इनका स्वामी सूर्य होता है

इनको गुस्सा बहुत आता है

इमोशनल भी होते है

इनको अपना लक चमकाने के लिए

Advertisement

लकी रंग लाल ,पीला और सफ़ेद होगा

मिटटी का घड़ा ,हलुवा और लोहे का तवा दान करें

कन्या

इनका स्वामी बुध होता है

इन्हे मानसिक चिंता ,नींद नही आने और अन्य त्वचा सम्बन्धी रोग

नए साल में परेशान कर सकते है

इन्हे पूरी तेज़ी से काम करने की आदत होती है ,मन चंचल

होता है

लकी रंग --हरा ,गुलाबी ,ग्रे और काला

पान ,आम ,चीनी ,आटा का दान करें

तुला

इनका स्वामी शुक्र होता है

इनका शुक्र बलवान होगा और किस्मत चमकेगी

लकी रंग होगा ----गुलाबी, सफेंद और आसमानी

चने दाल ,नारियल ,गुड़ का दान करें

वृश्चिक

इनका स्वामी मंगल होता है

सर्दियों में शहद का सेवन करे

लकी  रंग ---नारंगी। पीला ,लाल

पनीर ,गुलाब का इत्र ,चावल और दूध दान करें

धनु

इसका स्वामी गुरु होता है

ऐसे लोग अपनी बुद्धि और शरीर  दोनों को

बलवान करना चाहते है

लकी रंग पीला ,सफ़ेद ,लाल और गुलाबी होगा

दूध ,चावल और बर्फी का दान करें

मकर

इनका स्वामी शनि होता है

साढ़ेसाती चल रही है

लकी रंग ---नीला ,बैगिनी,गुलाबी और काला

कढ़ी चावल  ,गाजर और नारियल का दान करें

कुम्भ

इनका स्वामी शनि होता है

गुस्सा आता है --काम धीरे बनते है

लकी रंग --नीला ,काला ,हरा और गुलाबी

नारियल ,लडडू ,मसूर दाल और गुड़ दान करें

Advertisement

मीन

इनका स्वामी गुरु होता है

धार्मिक विचार से किस्मत चमकेगी

लकी रंग ---पीला लाल और सफ़ेद

साग ,मूंग ,चावल दान करें

मकर

पुरानी चीजें बदल देंगे

 नौकरी बदल पाएंगे

 शुभ समाचार मिलेगा

नारंगी  रुमाल पास रखे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement