Advertisement

Renault Kwid का स्पेशल एडिशन लॉन्च, मिलेंगे 10 नए अपडेट

Renault इंडिया ने अपनी छोटी कार क्विड का स्पेशल एडिशन पेश किया है. इसकी शुरुआती कीमत 2.66 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. कंपनी ने नई कार का नाम 'रेनो क्विड लाइव फॉर मोर रिलोडेड 2018 एडिशन' रखा है. ये स्पेशल एडिशन मॉडल तीन वैरिएंट- Kwid 0.8L MT, 1.0L MT और 1.0L AMT में पेश किया गया है.

रेनो क्विड स्पेशल एडिशन रेनो क्विड स्पेशल एडिशन
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

Renault इंडिया ने अपनी छोटी कार क्विड का स्पेशल एडिशन पेश किया है. इसकी शुरुआती कीमत 2.66 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. कंपनी ने नई कार का नाम 'रेनो क्विड लाइव फॉर मोर रिलोडेड 2018 एडिशन' रखा है. ये स्पेशल एडिशन मॉडल तीन वैरिएंट- Kwid 0.8L MT, 1.0L MT और 1.0L AMT में पेश किया गया है. दूसरे और तीसरे मॉडलों की कीमत क्रमश: 3.57 लाख रुपये और 3.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

Advertisement

रेनो ने जानकारी दी कि इस कार में 10 नए अपडेट दिए गए हैं. जोकि केवल एक्सटीरियर स्टाइल के लिए नहीं बल्कि टेक्नोलॉजी के लिहाज से भी दिए गए हैं. खास तौर पर इस बार कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया गया है. ये पार्किंग सेंसर ड्राइवरों को पार्किंग में मदद करेंगा.

SUV से प्रेरित डिजाइन वाले इस छोटे हैचबैक कार के एक्सटीरियर में ढेर सारे नए अपडेट दिए गए हैं. इसमें फ्लैग ग्राफिक्स और डुअल टोन रूफ रेल्स शामिल है. नई कार में कोई मैकेनिकल अपडेट नहीं दिया गया है इसमें पुरानों मॉडलों वाला स्पेसिफिकेशन ही देखने को मिलेगा. इसका 0.8 लीटर इंजन 54PS का पावर और 72Nm का टॉर्क पैदा करेगा वहीं 1.0 लीटर मोटर 68PS का पावर और 91Nm टॉर्क जेनरेट करेगा.

रेनो क्विड लाइव फॉर मोर रिलोडेड 2018 एडिशन में फर्स्ट इन सेंगमेंट फीचर के तौर पर 7 इंच टचस्क्रीन MediaNAV सिस्टम, डिजिटल इन्स्ट्रूमेंट कल्स्टर, वन टच लेन चेंज इंडीकेटर और रेडियो स्पीड डिपेन्डेंट वॉल्यूम कंट्रोल दिया गया है. हालांकि ये फीचर्स वैरिएंट्स के हिसाब से मिलेंगे. ग्राहक इस नए एडिशन की बुकिंग रेड, व्हाइट, सिल्वर, ब्रोंज और ग्रे कलर ऑप्शन में कर पाएंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement