Advertisement

भारत में लॉन्च हुई नई TVS Apache, ये हैं खूबियां

नई 2018 TVS Apache RTR 160 4V को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस बाइक को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और ग्राहकों को अब RTR 200 4V की तरह फ्यूल इंजेक्टेड और कार्ब्युरेटर वर्जन में चुनने का विकल्प मौजूद रहेगा.

TVS Apache RTR 160 4V TVS Apache RTR 160 4V
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

नई 2018 TVS Apache RTR 160 4V को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस बाइक को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और ग्राहकों को अब RTR 200 4V की तरह फ्यूल इंजेक्टेड और कार्ब्युरेटर वर्जन में चुनने का विकल्प मौजूद रहेगा. अपडेटेड TVS Apache RTR 160 की कीमत भारत में 81,490 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. वहीं कार्ब्युरेटर डुअल डिस्क वर्जन की कीमत 84,490 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है और ग्राहकों को Efi डुअल डिस्क वेरिेंट के लिए  89,990 रुपये (एक्स-शोरूम) का भुगतान करना होगा.

Advertisement

2018 TVS Apache RTR 160 में डिजाइन और स्टाइल के साथ-साथ मैकेनिकल बदलाव भी किए गए हैं. ये बाइक नए RTR 4V प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. TVS Apache RTR 160 4V में 159.7cc सिंगल सिलिंडर, 4-वॉल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है. फ्यूल इंजेक्टेड (FI) वेरिएंट 16.56bhp का पावर जेनरेट करता है वहीं कार्ब्युरेटर वेरिएंट (Carb) 16.28bhp का पावर जेनरेट करता है. दोनों में टॉर्क आउटपुट 14.8Nm ही रहेगा. इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

2018 TVS Apache RTR 160 4V 0-60km/h की स्पीड तक महज 4.8 सेकेंड (FI) में और 4.73 सेकेंड (Carb) में पहुंच सकती है. इस बाइक की टॉप स्पीड FI वेरिएंट में 114km/h और Carb मॉडल में 113km/h है.

TVS Apache RTR 160 4V के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में रेसिंग ट्यून वाला मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. इसके फ्रंट में 270mm पेटल डिस्क ब्रेक और रियर में 200mm डिस्क ब्रेक दिया गया है. Carb वेरिएंट के रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है. भारतीय बाजार में Apache RTR 160 4V का मुकाबला Bajaj Pulsar NS160, Suzuki Gixxer, Honda CB Hornet 160R और Yamaha FZ-S FI V2.0 से रहेगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement