Advertisement

नई कावासाकी Ninja 1000 भारत में लॉन्च, कीमत 9.99 लाख

2019 Kawasaki Ninja 1000 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. नई बाइक की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

Kawasaki Ninja 1000 Kawasaki Ninja 1000
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

2019 Kawasaki Ninja 1000 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. नई बाइक की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

इस नई बाइक को थोड़े बहुत कॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ पेश किया गया है. हालांकि इसमें ओरिजनल मॉडल की तुलना में टेक्निकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Advertisement

ग्राहकों के लिए ये बाइक दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ग्रीन में उपलब्ध रहेगी. Kawasaki Ninja 1000 को बतौर सेमी-नॉक्ड-डाउन यूनिट (SKD) इंपोर्ट किया जाता है और पुणे स्थित प्लान्ट में असेंबल किया जाता है.

इस बाइक में ABS और थ्री-स्टेज ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है. दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें LED हेडलैम्प, चिन स्पॉयलर और स्लिपर क्लच मौजूद है.

Ninja 1000 में 1,043cc इन-लाइन, फोर-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मौजूद है. ये इंजन 140bhp का पावर और 111Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

इस बाइक में दमदार 19-लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है. देश में कावासाकी डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है. बाजार में इस बाइक का मुकाबला BMW S 1000 R, Suzuki GSX S1000 और Ducati SuperSport से है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement