Advertisement

Land Rover डिस्कवरी स्पोर्ट का लैंडमार्क एडिशन भारत में लॉन्च

2019 Land Rover Discovery Sport Landmark Edition लैंड रोवर ने अपनी डिस्कवरी स्पोर्ट एसयूवी का खास एडिशन भारत में लॉन्च किया है. जानें क्या है खास.

2019 Land Rover Discovery Sport Landmark Edition 2019 Land Rover Discovery Sport Landmark Edition
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

लैंड रोवर ने भारतीय बाजार में 2019 Discovery Sport Landmark Edition को लॉन्च कर दिया है. 2019 डिस्कवरी स्पोर्ट लैंडमार्क एडिशन की कीमत भारतीय बाजार में 53.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) रखी गई है. नए 2019 मॉडल के एक्सटीरियर में कुछ अपडेट्स दिए गए हैं, जिसमें नए कलर्स और कुछ अतिरिक्त फीचर्स शामिल हैं.

2019 डिस्कवरी स्पोर्ट लैंडमार्क एडिशन तीन एक्सक्लूजिव डुअल-टोन कलर ऑप्शन- नार्विक ब्लैक, यूलोंग वाइट और कॉर्रिस ग्रे में पेश किया गया है. यहां सभी कलर ऑप्शन्स के साथ कार्पेथियन ग्रे कॉन्ट्रास्टिंग रूफ मिलेगा. नए डिस्कवरी स्पोर्ट लैंडमार्क एडिशन में नया स्पोर्टी बंपर, ग्रेफाइट एटलस एक्सटीरियर एक्सेंट्स और ग्लॉस डार्क ग्रे में 18-इंच 5-स्प्लिट-स्पोक अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं.

Advertisement

इंटीरियर की बात करें तो 2019 डिस्कवरी स्पोर्ट लैंडमार्क एडिशन में इबोन ग्रेन लेदर सीट्स, इबोनी हेडलाइनर औप सेंटर कंसोल में चारों तरफ डार्क ग्रे एलुमिनियम फिनिशिंग दी गई है. इंटीरियर में दिए गए स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें तो यहां Sat Nav के साथ नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑनबोर्ड Wifi और इंटरनेट रेडियो दिया गया है. साथ ही यहां 5-इंच TFT डिस्प्ले स्क्रीन भी मौजूद है.

ऊपर बताए गए बदलावों के अलावा 2019 डिस्कवरी स्पोर्ट लैंडमार्क एडिशन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. इस लग्जरी SUV में पहले की ही तरह 2.0-लीटर इंगेनियम डीजल इंजन मिलेगा जो 180bhp का पावर और 430Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है.  

लैंड रोवर के भारत में पोर्टफोलियो की बात करें तो यहां Discovery Sport, Range Rover Evoque, Discovery, Range Rover Velar, Range Rover Sport और फ्लैगशिप Range Rover शामिल है. इनकी कीमत 53.77 लाख रुपये से शुरू होकर 1.79 करोड़ रुपये तक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement