Advertisement

'धूम' बाइक का नया 2019 एडिशन भारत में लॉन्च, जानें क्या बदला

2019 Suzuki Hayabusa सुजुकी मोटरसाइकल ने भारत में हायाबुसा के नए 2019 एडिशन को भारत में लॉन्च किया है.

2019 Suzuki Hayabusa 2019 Suzuki Hayabusa
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने आज गुरुवार देश में अपनी Hayabusa बाइक का 2019 एडिशन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 13.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. नई एडिशन में किए गए बदलाव की बात करें तो इसमें ज्यादा कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स 2018 मॉडल की तरह ही बरकरार रहेगी.

नई मॉडल में बदलाव करते हुए इसे दो नए कलर ऑप्शंस- मेटालिक उर्ट ग्रे और ग्लास स्पार्कल ब्लैक में पेश किया गया है. साथ ही यहां नए ग्राफिक्स भी मौजूद हैं. इसके अलावा कंपनी ने बेहतर विजिबिलिटी और बेहतर सेफ्टी के लिए साइड्स में रिफ्लेक्टर्स दिए गए हैं. ये बदलाव इंडियन राइडिंग कंडीशन के लिए खासतौर पर किया गया है.

Advertisement

नई हायाबुसा में 1,340 cc फोर-स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्टेड लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है. ये इंजन 197 hp का पावर और 155 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा.

फिल्म 'धूम' से बढ़ी लोकप्रियता

नई 2019 Suzuki Hayabusa को देश के किसी भी बड़े डीलरशिप से खरीदा जा सकता है. इस बाइक की बात करें तो ये लगभग 20 साल पहले लॉन्च हुई थी और तब से लेकर अब तक अपने पावर स्पेसिफिकेशन्स के चलते काफी मशहूर है. दुनियाभर में इस बाइक की एक अगल पहचान है और लंबे समय से इसमें कोई खास बदलाव नहीं किया गया है.

आज के दौर में भी कई बाइक्स हैं जो पावर स्पेसिफिकेशन्स में Hayabusa के बराबर हैं या उससे आगे हैं. लेकिन फिर भी अपनी अलग पहचान के चलते यह आज भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. भारत में जब इस बाइक को 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'धूम' में दिखाया गया, तब से इसे युवाओं के बीच काफी पहचान मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement