Advertisement

यूपी: आठ जिलों के पुलिस कप्तानों सहित 21 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशासन में एक व्यापक फेरबदल में 21 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिनमें आठ जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं.

गृह विभाग ने जारी की विज्ञप्ति गृह विभाग ने जारी की विज्ञप्ति
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 22 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशासन में एक व्यापक फेरबदल में 21 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिनमें आठ जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं.
 
गृह विभाग से मंगलवार देर शाम जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रदेश सरकार ने सहारनपुर, मुरादाबाद, मैनपुरी, आजमगढ़, बांदा, महराजगंज, वाराणसी और जौनपुर जिलों के पुलिस अधीक्षकों सहित 21 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है.
 
विज्ञप्ति के अनुसार भारत सरकार की प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे संजय सिंघल को सतर्कता अधिष्ठान के महानिरीक्षक पद पर नियुक्ति किया गया है, जबकि सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी को इसी पद पर मुरादाबाद भेज दिया गया है.

किसी की वापसी किसी को नया पद

गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया तबादला रद्द करते हुए राजेन्द्र प्रसाद सिंह यादव को इसी पद पर सहारनपुर भेजा गया है, जबकि आजमगढ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरी को इसी पद पर वाराणसी भेजा गया है. बांदा के पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर को मैनपुरी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है जबकि मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार को इसी पद पर गोरखपुर भेजा गया है.

सीबीसीआईडी के पुलिस अधीक्षक पद पर किया गया तबादला संशोधित करते हुए भारत सिंह को महाराजगंज जिले का पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है जबकि अतुल शर्मा का 15वीं वाहिनी पीएसी में किया गया स्थानांतरण बदलकर उन्हें कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक के पद पर बरकरार रखा गया है. महराजगंज के पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पांडेय को इसी पद पर बांदा भेजा गया है, जबकि मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक उदय शंकर जायसवाल को लखनऊ में भ्रष्टाचार निवारण संगठन में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement