Advertisement

जनधन खातों में जमा हुए 21,000 करोड़ रुपये, बंगाल में सबसे ज्यादा

सरकार के नोटबंदी के कदम के बाद जनधन खातों में जमा में भारी उछाल देखने को मिला है. इन खातों में 21,000 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि जमा कराई गई है.

नोटबंदी का असर नोटबंदी का असर
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:50 AM IST

सरकार के नोटबंदी के कदम के बाद जनधन खातों में जमा में भारी उछाल देखने को मिला है. इन खातों में 21,000 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि जमा कराई गई है.

सूत्रों के मुताबिक बीते 13 दिन में बैंकों में जनधन खातों में भारी राशि जमा कराई जा रही है. इन खातों की जमाओं में 21,000 करोड़ रुपये की बढोतरी दर्ज की गई है.

Advertisement

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की जिसके तहत 500 व 1000 रुपये के मौजूदा नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया.

इसके बाद जिन राज्यों में सर्वाधिक जमाएं देखने को मिली हैं उनमें ममता बनर्जी के शासन वाला पश्चिम बंगाल अव्वल है. इसके बाद कर्नाटक का नंबर आता है.

निकासी के बाद इन खातों में कुल जमा या बकाया 66,636 करोड़ रुपये है. वहीं नौ नवंबर को इस तरह के लगभग 25.5 करोड़ बैंक खातों में जमाएं 45,636.61 करोड़ रुपये थीं.

उल्लेखनीय है कि देश में बैंकिंग को बढावा देने के लिए 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की गई थी. इस तरह के खातों में अधिकतम 50,000 रुपये जमा करवाए जा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement