Advertisement

चीन में घर से निकले साढ़े छह करोड़ साल पुराने 213 अंडे

चीन में एक घर से डायनासोर के साढ़े छह करोड़ साल पुराने 213 जीवाश्म अंडे और एक कंकाल मिला है. मामला दक्षिण के गुआंगडोंग प्रांत के हेयुआन शहर का है. पुलिस ने 29 जुलाई को छापा मारकर इन्हें जब्त किया था.

dinosaur eggs dinosaur eggs
aajtak.in
  • बीजिंग,
  • 07 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

चीन में एक घर से डायनासोर के साढ़े छह करोड़ साल पुराने 213 जीवाश्म अंडे और एक कंकाल मिला है. मामला दक्षिण के गुआंगडोंग प्रांत के हेयुआन शहर का है. पुलिस ने 29 जुलाई को छापा मारकर इन्हें जब्त किया था.

दरअसल जून में स्थानीय लोगों को एक निर्माणाधीन जगह से बड़ी संख्या में डायनासोर के अंडे मिले थे. 28 जुलाई को उसी इलाके में दोबारा अंडे मिले तो पुलिस को शक हुआ. अगले दिन उसने छापा मार दिया. हेयुआन चीन में डायनासोर के घर के रूप में जाना जाता है. यहां पहले भी इसके जीवाश्म मिलते रहे हैं.

Advertisement

शहर के म्यूजियम ने दस हजार से ज्यादा जीवाश्म अंडे संग्रह कर गिनीज रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. चीनी कानून के तहत जीवाश्म संग्रह का अधिकार सिर्फ सरकार को है.  इनका कारोबार करना गैर कानूनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement