Advertisement

शशांक मनोहर के समर्थन में 22 क्रिकेट एसोसिएशन ने भेजी चिट्ठी

BCCI अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का शनिवार को आखिरी दिन है. अध्यक्ष का चुनाव रविवार को होना है. माना जा रहा है कि इस पद के लिए शशांक मनोहर का ही अकेला नामांकन होगा. 22 क्रिकेट एसोसिएशन ने शशांक मनोहर के समर्थन में चिट्ठी भेजी है.

शशांक मनोहर शशांक मनोहर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 03 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

BCCI अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का शनिवार को आखिरी दिन है. अध्यक्ष का चुनाव रविवार को होना है. माना जा रहा है कि इस पद के लिए शशांक मनोहर का ही अकेला नामांकन होगा. 22 क्रिकेट एसोसिएशन ने शशांक मनोहर के समर्थन में चिट्ठी भेजी है.

NCC का प्रतिनिध‍ित्व करने वाले अभ‍िषेक डालमिया और CAB के सौरव गांगुली शनिवार सुबह कोलकाता से मुंबई की फ्लाइट पकड़ रहे हैं. नामांकन शनिवार शाम तक होना है.

Advertisement

शशांक मनोहर का चुना जाना तय
दिग्गज खेल प्रशासक और विदर्भ के कद्दावर वकील शशांक मनोहर का BCCI अध्यक्ष बनना तय हो गया है. अब तक की स्थ‍िति के मुताबिक शशांक मनोहर अध्यक्ष पद के अकेले उम्मीदवार रहने वाले हैं और उनका चुना जाना तय है.

4 तारीख को अध्यक्ष का चयन
4 अक्टूबर को मुंबई में BCCI की वार्षिक आम बैठक (AGM) होने जा रही है. उसी बैठक में अध्यक्ष का चयन किया जाएगा. पूर्व अध्यक्ष और ICC के चेयरमैन एन. श्रीनिवासन मुम्बई में होने वाली AGM में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने श्रीनिवासन को वर्किंग कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने की इजाजत दी थी. AGM में उन्हें हिस्सा लेने की अनुमति नहीं है.

ईमानदार छवि वाले प्रशासक हैं शशांक
ईमानदार छवि वाले शशांक मनोहर इससे पहले 2008 से 2011 तक बीसीसीआई प्रमुख रह चुके हैं. बाद में एन. श्रीनिवासन ने उनका स्थान लिया था. शशांक मनोहर को उनकी साफ छवि के लिए जाना जाता है. वह क्रिकेट में भ्रष्टाचार को लेकर बिल्कुल कड़ा रुख रखते हैं. कई मौकों पर उन्होंने श्रीनिवासन की भी आलोचना की थी. जगमोहन डालमिया के देहांत से BCCI अध्यक्ष का पद खाली हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement