Advertisement

इराक: ISIS के 22 आतंकी ढेर, सुरक्षा बलों ने शहर से खदेड़ा

इराक के अनबर प्रांत में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों में 22 आतंकवादियों की मौत हो गई. आईएस आतंकवादियों के साथ संघर्ष में सुरक्षाबलों और संबद्ध अर्धसैनिक सुन्नी जातीय लड़ाकों ने उनको बगदाद से 160 किलोमीटर दूर स्थित हीत शहर से खदेड़ दिया है.

ISIS के ठिकानों पर हवाई हमला ISIS के ठिकानों पर हवाई हमला
मुकेश कुमार
  • रमादी,
  • 04 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

इराक के अनबर प्रांत में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों में 22 आतंकवादियों की मौत हो गई. आईएस आतंकवादियों के साथ संघर्ष में सुरक्षाबलों और संबद्ध अर्धसैनिक सुन्नी जातीय लड़ाकों ने उनको बगदाद से 160 किलोमीटर दूर स्थित हीत शहर से खदेड़ दिया है.

सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान सुरक्षाबलों ने पूर्वी हीत के सिकाक और असकारी जिलों पर दोबारा अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया और पुलिस थानों पर भी कब्जा जमाने में कामयाब रहे. इस संघर्ष में 16 आईएस लड़ाकों को मार गिराया गया और पांच सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई. इसके साथ ही दो सैन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

हमले में मारे गए अलकायदा आतंकी
उत्तरी सीरिया में अलकायदा से संबद्ध मुख्यालयों पर हवाई हमले में कम-से-कम 22 आतंकवादी मारे गए हैं. इन हमलों में अलकायदा से जुड़ा एक वरिष्ठ प्रवक्ता भी मारा गया. ब्रिटेन में स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमेन राइट्स ने कहा कि जेट विमानों ने रविवार की रात जंद अल-अक्सा के मुख्यालयों को निशाना बनाकर हमला किया है.

कट्टरपंथी समूह है जंद अल-अक्सा
यह माना जा रहा है कि ये जेट विमान सीरियाई या रूसी वायुसेनाओं के थे. जंद अल-अक्सा एक कट्टरपंथी समूह है. सीरिया में अलकायदा से संबद्ध है. यह संगठन नुसरा फ्रंट के आसपास लड़ाई में शामिल है. इस हमले में नुसरा फ्रंट के आधिकारिक प्रवक्ता रदवान नमवास उर्फ अबू फिरास अल-साउरी और उसके बेटे की भी मौत हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement