Advertisement

फुटबॉल प्रशंसकों-पुलिस में झड़प, 22 की मौत

काहिरा में सुरक्षा बलों और फुटबॉल प्रशंसकों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 22 लोग मारे गए और 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए. दरअसल यह लड़ाई प्रशंसकों के टिकट न खरीदे पर शुरू हुई. प्रशंसक बिना टिकट खरीदे ही स्टेडियम में दाखिल हो गये जिसकी वजह से लड़ाई शुरू हो गई.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

काहिरा में सुरक्षा बलों और फुटबॉल प्रशंसकों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 22 लोग मारे गए और 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए. दरअसल प्रशंसक बिना टिकट के ही स्टेडियम में दाखिल हो गए थे, जिसकी वजह से लड़ाई शुरू हो गई.

आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक यह हादसा काहिरा के एयर डिफेंस स्टेडियम के बाहर प्रीमियर लीग क्लब जमालेक और ईएनपीपीआई के समर्थकों के बीच चल रहे एक मैच के दौरान हुआ.

व्हाइट शूरवीर के नाम से पहचाने जाने वाले जमालेक के समर्थकों ने बिना टिकट स्टेडियम में दाखिल होने की कोशिश की थी. इन प्रशंसकों ने स्टेडियम के बाहर खड़े पुलिस वाहन में आग लगा दी और सड़क जामकर बैठ गए. इसके बाद इन्हें तितर बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement