
दिल्ली डेयरडेविल्स को एक और हार मिली, वो भी अपने घर में. फिरोज शाह कोटला में मैच की आखिरी गेंद पर जीत के लिए उसे 5 रनों की दरकार थी. स्ट्राइक पर मौजूद श्रेयस अय्यर छक्के के लिए बढ़े, लेकिन लॉन्ग ऑफ पर मौजूद एरॉन फिंच से पार नहीं पा सके. इसके साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब ने यह रोमांचक मुकाबला 4 रनों से जीत लिया. किंग्स पंजाब के गेंदबाज अंकित राजपूत को मैन ऑफ द मैच दिया गया. उन्होंने दिल्ली के 23 रन देकर दो बेशकीमती विकेट चटकाए.
बेकार गई श्रेयस अय्यर की कोशिश
इसके साथ ही दिल्ली ने 6 मैचों में 5वां और लगातार तीसरा मुकाबला गंवाया, जबकि पंजाब ने लगातार चौथी जीत दर्ज की. 6 मैचों में 5 जीत के साथ पंजाब अब शीर्ष पर है. 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने 20 ओवरों में 139/8 रन बनाए. मुजीब उर रहमान ने आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर (57) का विकेट लेकर पंजाब को जीत दिलाई. 123 के स्कोर पर राहुल तेवतिया (24) को एंड्र्यू टाय ने कैच कराया. दिल्ली को छठा झटका लगा. इसी के बाद 124 रनों के योग पर दिल्ली को एक और झटका लगा, लियाम प्लंकेट (0) को बरिंदर सरां ने कैच कराया. दिल्ली का सांतवां विकेट गिरा.
पंजाब ने लगातार विकेट चटकाए
76 के स्कोर पर डैनियल क्रिश्चियन (6) रन आउट हो गए. दिल्ली की आधी टीम लौट गई. ऋषभ पंत (4) को मुजीब उर रहमान ने लौटाया. 61 के स्कोर पर दिल्ली का चौथा विकेट गिरा. गौतम गंभीर (4) बिल्कुल खामोश दिखे, उन्हें एंड्र्यू टाय ने चलता किया, एरॉन फिंच ने वह कैच लपका. 42 के स्कोर पर दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा. तेजी दिखा रहे ग्लेन मैक्सवेल (12) को 41 के स्कोर पर अंकित राजपूत ने एड्र्यू टाय के हाथों कैच कराया. तीसरे ओवर में पृथ्वी शॉ (22, 10 गेंदों पर) को अंकित राजपूत ने बोल्ड किया. 25 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा था.
दिल्ली को मिला 144 रनों का टारगेट
दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के आगे किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज नहीं चल पाए. करुण नायर (34), डेविड मिलर (26) की कोशिशें नाकाफी साबित हुईं. क्रिस गेल की गैरमौजूदगी में पंजाब ने दिल्ली को उनके घर में 144 रनों का टारगेट दिया. दिल्ली की ओर से लियाम प्लंकेट सबसे सफल गेंदबाज रहे. इस इंग्लिश फास्ट बॉलर ने 17 रन देकर 3 विकेट झटके.
20 ओवरों में दिल्ली डेयरडेविल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब ने 143/8 के स्कोर पर रोक लिया. आखिरी ओवर में पंजाब के दो विकेट गिरे. कप्तान आर. अश्विन (6) और एंड्रूय टाय (3) को ट्रेंट बोल्ट ने चलता किया. इससे पहले डेविड मिलर (26) भी दबाव नहीं झेल पाए. डैनियल क्रिश्चियन ने उन्हें प्लंकेट के हाथों कैच कराया. 127 रनों पर यह छठा विकेट गिरा. करुण नायर (34) अपनी पारी को अंत तक नहीं ले जा पाए. उन्हें लियाम प्लंकेट ने लौटाया, श्रेयस अय्यर ने वह कैच लपका. 116 रनों के योग पर पंजाब की आधी टीम लौट गई.
पंजाब का टॉप ऑर्डर नहीं चल पाया
युवराज सिंह (14) एक बार फिर असफल रहे उन्हें आवेश खान ने विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. 85 के स्कोर पर पंजाब को चौथा झटका लगा. आवेश ने 4-0-36-2 के साथ अपना कोटा पूरा किया. इससे पहले मयंक अग्रवाल (21) को प्लंकेट ने बोल्ड किया. 60 के स्कोर पर पंजाब का तीसरा विकेट गिरा. केएल राहुल (23) आज बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्हें प्लंकेट ने ही लौटाया, कैच आवेश खान ने पकड़ा. 42 के स्कोर पर पंजाब का दूसरा विकेट गिरा. पंजाब की ओर से राहुल और एरॉन फिंच ने पारी की शुरुआत की थी. लेकिन, दूसरे ही ओवर में फिंच (2) को आवेश ने श्रेयस अय्यर के हाथों लपकवाया. 6 रन पर पहला विकेट गिरा.
दिल्ली डेयरडेविल्स के लियाम प्लंकेट (BCCI)
दिल्ली ने टॉस जीता पंजाब को बैटिंग दी
आईपीएल के 11वें संस्करण के 22वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने फिरोज शाह कोटला मैदान पर टॉस जीता और उसने पंजाब को बल्लेबाजी दी. पंजाब के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल पूरी तरह फिट नहीं हैं और इस कारण उनके स्थान पर एरॉन फिंच को शामिल किया गया. डेविड मिलर को भी टीम में जगह मिली. इसके अलावा दिल्ली ने भी अपने अंतिम एकादश में भी दो बदलाव हुए. क्रिस मॉरिस और जेसन रॉय चोटिल हैं. ऐसे में इन दोनों के स्थान पर टीम में डैनियल क्रिस्टियन और लियाम प्लंकेट को जगह मिली.
प्लेइंग इलेवन-
किंग्स इलेवन पंजाब
लोकेश राहुल (विकेटकीपर), एरॉन फिंच, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, युवराज सिंह, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रयू टाय, बरिंदर सरां, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान.
दिल्ली डेयरडेविल्स
गौतम गंभीर (कप्तान), श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, डैनियल क्रिश्चियन, राहुल तेवतिया, लियाम प्लंकेट, अमित मिश्रा, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट.