Advertisement

सीरिया: हवाई हमले में आठ बच्चों समेत 23 लोगों की मौत

पूर्वी सीरिया में आईएस के कब्जे वाले शहर के एक बाजार पर प्रशासन के हवाई हमलों में आठ बच्चों सहित कम से कम 23 नागरिक मारे गए. एक निगरानी समूह ने यह जानकारी दी है.

सीरिया के कई शहरों में ISIS का कब्जा है सीरिया के कई शहरों में ISIS का कब्जा है
aajtak.in
  • बेरुत,
  • 29 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

पूर्वी सीरिया में आईएस के कब्जे वाले शहर के एक बाजार पर प्रशासन के हवाई हमलों में आठ बच्चों सहित कम से कम 23 नागरिक मारे गए. एक निगरानी समूह ने यह जानकारी दी है.

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने बताया कि सरकार की सेना के विमान ने मायादीन में एक बाजार पर कम से कम दो मिसाइलें दागीं, जिसमें आठ बच्चों और पांच महिलाओं सहित 23 नागरिक मारे गए. उन्होंने कहा कि सोमवार को मायादीन पर हुए हमले में 50 अन्य जख्मी हो गए.

इलाके में है तेल का भंडार
जिस जगह हमला हुआ है वह सीरिया के तेल समृद्ध दीर-एजज़ार प्रांत में हैं, जिस पर इस्लामिक स्टेट के जिहादियों का कब्जा है. समूह ने पहले मरने वालों की संख्या 15 बताई थी. ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि हवाई हमलों में कफ्रबताना शहर में भी चार नागरिक मारे गए हैं. यह दमिश्क के पास विद्रोहियों के गढ़ पूर्वी गौता का एक शहर है. सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना के मुताबिक, दो लोग राजधानी के अंदर भी मारे गए हैं जब विपक्षी लड़ाकों ने जिले में गोलाबारी की थी.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement