Advertisement

UP में अब इटावा-कन्नौज नहीं, राम-कृष्ण और बाबा विश्वनाथ होंगे VVIP

यूपी में सत्ता बदलाव का असर नजर आने लगा है. योगी सरकार के ताजा फैसले के मुताबिक अब इटावा, कन्नौज और आजमगढ़ की जगह गोरखपुर, मथुरा, अयोध्या और वाराणसी बिजली के लिहाज से वीवीआईपी शहर होंगे.

बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 10 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:57 AM IST

यूपी में सत्ता बदलाव का असर नजर आने लगा है. योगी सरकार के ताजा फैसले के मुताबिक अब इटावा, कन्नौज और आजमगढ़ की जगह गोरखपुर, मथुरा, अयोध्या और वाराणसी बिजली के लिहाज से वीवीआईपी शहर होंगे. अब यूपी के इन शहरों में 24 घंटे बिजली मिलेगी. बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को यह ऐलान किया.

- योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सोमवार को बिजली के मामले में वीवीआईपी शहरों का कोटा खत्म कर दिया है. अब नेताओं के नाम के पहचान के शहरों के जगह भगवान के शहर को मिलेगा VIP कोटे का दर्जा.

Advertisement

- अखिलेश राज में लखनऊ वाराणसी कन्नौज इटावा आजमगढ़ आगरा और नोएडा जैसे शहर वीवीआईपी शहर हुआ करते थे जहां 24 घंटे बिजली मिलती थी लेकिन योगी सरकार ने यह कोटा खत्म कर दिया है और नए कोटे की पहचान कर ली.

- इसने कोटे के तहत प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी मुख्यमंत्री योगी का शहर गोरखपुर और बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा का शहर मथुरा बिजली के लिहाज से वीवीआईपी हो जाएगा साथ ही अयोध्या और फैजाबाद को 24 घंटे बिजली मिलेगी क्योंकि यह राम लला का शहर है. जबकि मुलायम सिंह यादव का संसदीय क्षेत्र आजमगढ़, डिंपल यादव का संसदीय क्षेत्र कन्नौज, शिवपाल यादव का इटावा और खुद लखनऊ इस VVIP लिस्ट से बाहर होंगे.

श्रीकांत शर्मा ने 'आज तक' से बातचीत में कहा कि उनके लिए जनता जनार्दन ही VVIP है. मंत्री के मुताबिक अब तमाम सहूलियतें बिना भेदभाव के सीधे आम जनता तक पहुंचाई जाएंगी.

Advertisement

श्रीकांत शर्मा ने दावा किया है कि इस नवरात्र उत्तर प्रदेश के सभी 64 देवी पीठों को 24 घंटे बिजली मिली है और वक्त आने पर रमजान में भी पूरी रात मुस्लिम मोहल्लों में भी बिजली दी जाएगी लेकिन कोई नेता या उसके नाम से जाना जाने वाला शहर अब VVIP नहीं होगा.

श्रीकांत शर्मा ने एक और खास ऐलान किया उन्होंने बताया कि अब बिजली चोरी रोकने के लिए खास उपाय किए जा रहे हैं झुग्गी झोपड़ियों में रियायत दरों पर प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे जिसके तहत गरीबों को बिजली मिलेगी. BPL कार्ड धारकों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन मिलेंगे साथ ही आसानी से बिजली के कनेक्शन मिल जाए यह सुनिश्चित किया जाएगा.

किसानों के खेतों में आग लगी होने पर एक हफ्ते के भीतर मुआवजा उनके खातों में पहुंचने के आदेश दे दिए गए हैं. श्रीकांत शर्मा का दावा है कि बिजली अब खास लोगों के लिए सिर्फ नहीं बल्कि आप लोगों के लिए होगी लेकिन जो लोग बिजली बिल चुका रहे हैं उन्हें सबसे पहले सबसे ज्यादा सहूलियतें मिलेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement