Advertisement

गेम चेंजर होगा 24: अभिनय देव

विज्ञापन की दुनिया में नाम कमाने के बाद अभिनय देव ने फिल्मों में कदम रखा. उनकी एडल्टी कॉमेडी फिल्म डेल्ही बैली ने जमकर हंगामा मचाया. अब वे अमेरिकी सीरीज 24 का भारतीय संस्करण लेकर आ रहे हैं. पेश है अभिनय से खास बातचीत.

अभिनय देव अभिनय देव
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2013,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

विज्ञापन की दुनिया में नाम कमाने के बाद अभिनय देव ने फिल्मों में कदम रखा. उनकी एडल्टी कॉमेडी फिल्म डेल्ही बैली ने जमकर हंगामा मचाया. अब वे अमेरिकी सीरीज 24 का भारतीय संस्करण लेकर आ रहे हैं. पेश है अभिनय से खास बातचीत...

आर्किटेक्चर से एडवर्टाइजिंग में आने का इरादा कैसे बनाया?
मैं अपने करियर के शुरू से ही किस्सागो बनना चाहता था. 1992-93 फिल्मों का सीन इतना अच्छा नहीं था. मैंने एडवर्टाइजिंग की राह चुनी. इसमें मेरे पास कोई क्वालिफिकेशन नहीं थी. मैंने ओ ऐंड एम के क्रिएटिव फिल्म्स डिपार्टमेंट को जॉइन किया. फिर मैंने हाइलाइट फिल्मों से शुरुआत की और 2000 में मैंने अपनी खुद की कंपनी रमेश देव प्रोडक्शंस की शुरुआत की है. मैंने गेम और डेल्ही बैली को डायरेक्ट किया और अब मैं 24 को डायरेक्ट तथा अनिल कपूर के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस कर रहा हूं.

Advertisement

क्या मुश्किल है, फिल्म, एड फिल्म या टीवी सीरीज डायरेक्ट करना?
सभी माध्यम बहुत ही दिलचस्प हैं. दर्शकों का नजरिया भी खास है. एड फिल्में किसी ब्रांड को बेचने के लिए बनाई जाती हैं. फिल्में टिकटें खरीद कर देखी जाती हैं और टीवी आप घर बैठकर एक बटन दबाकर ही देख सकते हैं. आपको हर पांच मिनट में दर्शकों में दिलचस्पी पैदा करनी होती है.

आपको लगता है कि भारतीय दर्शक 24 जैसे शो के लिए तैयार है?
बेशक, दर्शक बहुत समझदार हो गए हैं और उनकी इस परख की कद्र किए जाने की जरूरत भी है. दर्शक उस कन्टेंट को हाथोंहाथ ले रहे हैं जो थोड़ा हटकर है. शो की रीढ़ बेशक अमेरिकी हो सकती है लेकिन आत्मा और दिल पूरी तरह से भारतीय है. बतौर को-प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मैं इससे पूरी तरह जुड़ा हुआ हूं. इसे डायरेक्ट करना चैलेंजिंग रहा है. 24 गेम चेंजर होगा. किसी को तो पहल करनी ही होगी. 24 कोई एकदम अजनबी शो नहीं है. मैं आपको हफ्ते में हर वह चीज दो बार दूंगा जो किसी फिल्म में होती है.

Advertisement

अनिल कपूर के साथ काम करने का अनुभव?
वे बहुत ही ईमानदार और समर्पित ऐक्टर हैं. वे कैरेक्टर में घुसने के बाद उसे जिंदा कर देते हैं. वे डायरेक्टर के कहे पर चलने वाले ऐक्टर हैं. वे बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं, वे स्लमडॉग मिलेनेयर में भी थे और वे 24 कर रहे हैं. मैंने इसे वेस्टर्न स्टाइल में शूट किया है. उनके साथ काम करना वाकई मजेदार अनुभव है.

आपके फ्यूचर प्लान्स क्या हैं?
डेल्ही बैली के बाद मेरे पास 45 स्क्र्प्टिस आई थीं. मैं कुछ अलग करना चाहता था जो मुझे अपील करे. मैं इस समय एक साथ तीन प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूं. एक दोस्तों पर है, एक बच्चों की फिल्म है जबकि एक लव स्टोरी. फिलहाल में 24 पर फोकस करना चाहता हूं.

आपने अपनी मम्मी-पापा रमेश और सीमा देव से क्या सीखा?

उन्होंने मुझे विनम्र रहना सिखाया है. मैंने उनसे यही सीखा, “काम कर फल की इच्छा मत कर.”

24 की सबसे मुश्किल कास्टिंग कौन-सी है?
टिस्‍का चोपड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement