Advertisement

इराक: अंतिम संस्कार के दौरान आत्मघाती बम हमला, 25 की मौत

बगदाद के उत्तर में एक अंतिम संस्कार के दौरान आत्मघाती बम हमले में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई. एक हमले में प्रभावशाली शिया मिलिशिया असैब अहल अल हक की मौत हो गई.

इराक की राजधानी बगदाद में आत्मघाती बम हमला इराक की राजधानी बगदाद में आत्मघाती बम हमला
सना जैदी
  • बगदाद ,
  • 01 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:35 AM IST

इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर में एक अंतिम संस्कार के दौरान आत्मघाती बम हमले में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई जबकि 52 अन्य घायल हुए हैं. स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि राजधानी के उत्तर में 90 किलोमीटर दूर मुकदादिया में एक हमले में प्रभावशाली शिया मिलिशिया असैब अहल अल हक की मौत हो गई.

Advertisement

वहां की सुरक्षा मुख्य तौर पर सरकारी मान्यता प्राप्त शिया मिलिशिया के हाथों में है. जो पॉपुलर मोबलाइजेशन फोर्सेज के नाम से जाने जाते हैं. अस्पताल के अधिकारियों ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की है.

इससे पहले रविवार को बगदाद के बाजार में इस्लामिक स्टेट के बम हमले में 73 लोगों की मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement