Advertisement

काबुल में पुलिस एकेडमी पर आत्मघाती हमला, 35 की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार शाम फिदायीन हमले में करीब 35 लोग मारे गए हैं. ये हमला पुलिस अकादमी में कैडेट्स को निशाना बनाकर किया गया था. इसमें कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. एक दिन में यह दूसरा आतंकी हमला है.

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • काबुल,
  • 08 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार शाम फिदायीन हमले में करीब 35 लोग मारे गए हैं. ये हमला पुलिस अकादमी में कैडेट्स को निशाना बनाकर किया गया था. इसमें कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. एक दिन में यह दूसरा आतंकी हमला है. हमले में 26 लोगों के घायल होने की खबर है.

जानकारी के मुताबिक, यह हमला पुलिस अकादमी के गेट के पास भीड़भाड़ वाली जगह पर हुआ. हमलावरों ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी. जैसे ही कैडेट्स गेट के पास पहुंचे उन्होंने खुद को बम से उड़ा दिया.

पुलिस के मुताबिक, फिदायीन हमलावर अकादमी के अंदर घुसने के लिए लगी कैडेट्स की लाइन में घुसने में कामयाब रहे. इससे पहले काबुल में शुक्रवार तड़के एक ट्रक में लगाए गए बम में विस्फोट होने से आठ लोग मारे गए थे और 100 से अधिक घायल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement