Advertisement

सैलरी ना मिलने के विरोध में सिसोदिया के घर के बाहर धरने पर बैठे 250 इमाम

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद साजिद रशीदी का कहना है कि पिछले ढाई महीने से उन्हें न तो सैलरी मिली है और ना ही नौकरी पक्की करने वाले 1993 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू किया जा रहा है.

धरने पर बैठे 250 इमाम धरने पर बैठे 250 इमाम
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

पक्की नौकरी और सैलरी ना मिलने के विरोध में मंगलवार को दिल्ली के करीब 250 इमाम डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर के बाहर सैलरी और पक्की नौकरी की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए हैं. ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद साजिद रशीदी ने आरोप लगाया है कि जब सभी इमाम मनीष सिसोदिया से मिलने पहुंचे तो उनकी परेशानी सुनने की बजाय सिसोदिया चोर दरवाजे से भाग खड़े हुए.

Advertisement

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद साजिद रशीदी का कहना है कि पिछले ढाई महीने से उन्हें न तो सैलरी मिली है और ना ही नौकरी पक्की करने वाले 1993 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू किया जा रहा है.

इमाम के मुताबिक दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड की 300 से ज्यादा प्रॉपर्टी केंद्र सरकार के कब्जे में है जिसका किराया उन्हें मिलना चाहिए लेकिन दिल्ली सरकार प्रॉपर्टी छुड़वाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement