Advertisement

पाकिस्तान में रची गई थी 26/11 हमले की साजिश, वहीं से थे आतंकी: पूर्व PAK अफसर

पाकिस्तान के एक पूर्व सुरक्षा अधिकारी ने अपने लेख में यह खुलासा किया है कि मुंबई में 26/11 के हमले की साजिश पड़ोसी मुल्क में ही रची गई थी. हमला मामले में जांचकर्ता रहे तारिक खोसा ने लिखा है कि वह हमला न सिर्फ पाकिस्तान से प्रायोजित था बल्कि‍ आतंकियों की ट्रेनिंग भी सरहद पार ही हुई थी.

मंबई में 26/11 हमले की तस्वीर (फाइल फोटो) मंबई में 26/11 हमले की तस्वीर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

पाकिस्तान के एक पूर्व सुरक्षा अधिकारी ने अपने लेख में यह खुलासा किया है कि मुंबई में 26/11 के हमले की साजिश पड़ोसी मुल्क में ही रची गई थी. हमला मामले में जांचकर्ता रहे तारिक खोसा ने लिखा है कि वह हमला न सिर्फ पाकिस्तान से प्रायोजित था बल्कि‍ आतंकियों की ट्रेनिंग भी सरहद पार ही हुई थी.

पाकिस्तान की फेडरल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एफआईए) के डीजी रहे तारिक खोसा ने कहा है कि मुंबई (26/11) हमले में पाकिस्‍तान की गलती के शुरुआती सबूत हैं और सरकार को यह सच मान लेना चाहिए. खोसा की ही अगुवाई में पाकिस्‍तान सरकार ने इस हमले की जांच करवाई थी.

Advertisement

प्रतिष्ठि‍त पाकिस्‍तानी अखबार 'डॉन' में प्रकाशित लेख में खोसा ने लिखा, 'एक मुल्‍क के तौर पर अब हमें कड़वे सच का सामना करना चाहिए और अपनी जमीन से आतंकियों का खात्मा करना चाहिए.'

कराची में बैठे थे मास्टरमाइंड
खोसा को बेनजीर भुट्‌टो की हत्या और मेमोगेट केस की जांच की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी. उनकी छवि पाकिस्तान में एक बेदाग और ईमानदार अफसर की है. खोसा ने अपने लेख में कहा है कि पाकिस्तान ने अपनी जमीन से मुंबई हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने में मदद की है.

खोसा ने अपने लेख में यह भी खुलासा किया है कि जांच में यह साफ हुआ कि हमला करने वाले सभी आतंकी पाकिस्तान से ही थे. हमले की साजिश और अंजाम देने के लिए लॉजिस्टिक सेंटर सिंध में बनाया गया था, जबकि मास्टरमाइंड कराची में बैठकर आतंकियों को निर्देश दे रहे थे.

Advertisement

खोसा के मुताबिक, उनके पास सात फैक्ट्स हैं, जो उनके दावे की पुष्टि करते हैं इसलिए पाकिस्तान को मुंबई हमले की ट्रायल में तेजी लानी चाहिए और पीड़ितों को न्याय दिलाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement