Advertisement

दिल्‍ली: कांग्रेस पार्षद सत्‍यम यादव का पति गिरफ्तार

दिल्ली के नांगलोई में पार्षद सत्यम यादव हत्या मामले में पुलिस ने पार्षद के पति को हिरासत में ले लिया है.

सत्‍यम यादव सत्‍यम यादव
आजतक ब्‍यूरो
  • नई दिल्‍ली,
  • 09 नवंबर 2012,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

दिल्ली के नांगलोई में पार्षद सत्यम यादव हत्या मामले में पुलिस ने पार्षद के पति को हिरासत में ले लिया है.

जानकारी के अनुसार पवन यादव (28 वर्ष) को गुरुवार देर रात भारतीय दंड संहिता की धारा 304 बी (दहेज के कारण मौत) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सत्यम के ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

सत्यम (26 वर्ष) दिल्ली के नांगलोई क्षेत्र के 43 नम्बर वार्ड से पार्षद थीं. वह गुरुवार सुबह आठ बजे अपने घर में पंखे से लटकी मिली. उसकी डेढ़ वर्ष की बेटी का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था.

मृतका उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली थी और वर्ष 2010 में पवन से शादी के बाद दिल्ली आई थी. पवन नगर निगम स्कूल में अध्यापक है. सत्यम के परिवार ने उसके ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि दहेज के लालच में उनकी बेटी की हत्या की गई है.

मृतका के बड़े भाई निशांत यादव ने बताया कि सत्यम के ससुराल वाले दहेज के रूप में 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. हम उसे दिल्ली से वापस बुलंदशहर लाने के लिए गए थे, लेकिन उन्होंने उसे नहीं आने दिया और कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी वे उसे नहीं जाने देंगे. पवन ने दहेज के आरोपों को गलत बताया है और उसका कहना है कि उसकी पत्नी पारिवारिक मामले को लेकर परेशान थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement