Advertisement

अपनी मां से बलात्कार करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

महानगर के वातवा इलाके में अपनी 60 साल की मां से कथित रूप से बलात्कार करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 15 जून 2015,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST

महानगर के वातवा इलाके में अपनी 60 साल की मां से कथित रूप से बलात्कार करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच करने वाले वातवा पुलिस निरीक्षक पी. बी. राणा ने बताया, पुलिस ने रविवार को 29 साल के एक व्यक्ति को उसके आवास पर 60 वर्षीय उसकी मां से बलात्कार करने के लिए गिरफ्तार किया.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने अंधेरे में अपनी मां का बलात्कार किया . उन्होंने कहा कि परिवार उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि पिछली रात आरोपी ने अपनी मां को पीटा और घटना के बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी.

पुलिस अधिकारी ने कहा, बहरहाल आरोपी की मां ने आज वातवा थाने में शिकायत की जिसके बाद आरोपी बेटे पर मामला दर्ज किया गया.

पुलिस ने आरोपी पर धारा 376, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी की मां को चिकित्सकीय जांच एवं उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement