Advertisement

2जी स्‍पेक्‍ट्रम: ईडी ने राडिया से 7 घंटे की पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में कथित भूमिका के लिए कॉरपोरेट जगत के लिए लॉबिंग करने वाली नीरा राडिया से बुधवार को सात घंटे तक पूछताछ की. अधिकारियों ने राडिया से कहा है कि उन्‍हें पूछताछ के लिये फिर बुलाया जा सकता है.

भाषा
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2010,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में कथित भूमिका के लिए कॉरपोरेट जगत के लिए लॉबिंग करने वाली नीरा राडिया से बुधवार को सात घंटे तक पूछताछ की. अधिकारियों ने राडिया से कहा है कि उन्‍हें पूछताछ के लिये फिर बुलाया जा सकता है.

निदेशालय में उप निदेशक प्रभाकांत ने बताया कि हमने उनका बयान दर्ज किया है. राडिया ने हमें कुछ दस्तावेज देने का वादा किया है. वह जल्द ये दस्तावेज हमें सौंपेंगी. ईडी कार्यालय से बाहर आने के बाद राडिया ने पत्रकारों से कहा कि वह एजेंसी के साथ जांच में पूरा सहयोग करेंगी.

Advertisement

राडिया ने कहा कि मीडिया में इस बात को लेकर काफी होहल्ला था कि मैं यहां नहीं हूं. मैं यहीं हूं और अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करने का तैयार हूं. उन्होंने कहा कि यह मामला अभी उच्चतम न्यायालय में चल रहा है, इसलिए मैं इस पर और कुछ नहीं कह सकती हूं.

राडिया ने कहा कि हम पूरी तरह से पारदर्शी हैं. हमसे जो भी सूचना मांगी जाएगी या चल रही जांच में जैसे भी सहयोग की जरूरत होगी, वह दी जाएगी. चूंकि यह मामला अभी न्यायालय में चल रहा है, इसलिए मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगी. उचित समय पर मैं निश्चित रूप से आपसे बात करूंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement