Advertisement

दूसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन लंच तक खोया सिर्फ एक विकेट

दूसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की है. सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स ने स्लिप पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दी.

क्रिस रोजर्स (फाइल फोटो) क्रिस रोजर्स (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • लंदन,
  • 16 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

दूसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की है. सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स ने स्लिप पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दी.

लंच तक ऑसीज ने बनाए 104 रन
लंच तक आस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 104 रन बना लिए थे. डेविड वार्नर आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे. लंच के समय रोजर्स 43 और स्टीवन स्मिथ 16 रन बनाकर खेल रहे थे.

Advertisement

इंग्लैंड ने टपकाया रोजर्स का कैच
इससे पहले आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. चार रन के स्कोर पर जेम्स एंडरसन की गेंद पर स्लिप में रोजर्स का कैच टपकाना इंग्लैंड को भारी पड़ता नजर आ रहा है. हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इतने भाग्यशाली नहीं रहे और मोइन अली की गेंद पर डीप मिडऑफ में एंडरसन द्वारा लपके गए. आउट होने से पहले उन्होंने 38 गेंद में सात चौकों की मदद से तेज 38 रन बनाये.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement