Advertisement

लखनऊ में एटीएम लूट की बड़ी वारदात, 3 की हत्या

लखनऊ में शुक्रवार को हसनगंज इलाके में बेखौफ बदमाशों ने एटीएम में पैसा भरने आई कैश वैन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया. बदमाश वैन से करीब 50 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. वारदात उस वक्त हुई जब कर्मचारी एटीएम में कैश डाल रहे थे.

aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 27 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

लखनऊ में शुक्रवार को हसनगंज इलाके में बेखौफ बदमाशों ने एटीएम में पैसा भरने आई कैश वैन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया. बदमाश वैन से करीब 50 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. वारदात उस वक्त हुई जब कर्मचारी एटीएम में कैश डाल रहे थे.

गुड़गांव: CCTV में कैद हुआ ATM चोर

हसनगंज इलाके में सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग से लोगों में अफरा-तफरी फैल गई. प्रत्यक्षदर्शी एटीएम गार्ड के मुताबिक कैश वैन से कैश बॉक्स उतारकर दो कर्मचारी कैश लेकर एटीएम में दाखिल हुए और तीसरा कैश वैन के पास मुस्तैद था. तभी मोटरसाइकिल सवार लुटेरे वहां पहुंचे और गोलियां चलाने लगे. दो कर्मचारियों को एटीएम के अंदर ही मौत के घाट उतारकर बेखौफ बदमाश एटीएम कैश लेकर भागने लगे.

Advertisement

कैश वैन के पास खड़े कर्मचारी ने विरोध किया तो उसे भी लुटेरों ने गोली मार दी. लूट के दौरान बदमाशों ने लोडर अरुण गनमैन अमित और अवनीश को गोली मारी थी, जिसके बाद तीनों की मौत हो गई थी. बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. बैग में करीब 50 लाख रुपया था. लूट के दौरान छीना झपटी में कुछ पैसा एटीएम में ही गिर गया था. घटना के बाद फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंची और सबूत जुटाने में लग गई.

वहीं, घटना की कुछ तस्वीरें एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. इस मामले की जांच के लिए 16 टीमें लगा दी गई हैं. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीजीपी से जल्द खुलासा करने को कहा है. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने की भी बात कही है. लखनऊ के आईजी जकी अहमद ने कहा कि ये मामला पुलिस के लिए चुनौती है.

Advertisement

लखनऊ के एसएसपी यशस्वी कुमार ने कहा कि हम लोगों की 16 टीमें लगातार काम कर रही हैं, जिसमें सर्विसलेंस टीम भी है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement