Advertisement

दोनों सदन सोमवार तक स्थगित, शरद बोले- 'सरकार का धरना क्यों?'

मानसून सत्र के चौथे दिन भी हंगामा किसी दस्तूर की तरह जारी रहा और बिना किसी ठोस काम-काज के दोनों सदन सोमवार तक स्थगित कर दिए गए. कांग्रेस सांसद शुक्रवार को भी काली पट्टी पहनकर संसद पहुंचे. लोकसभा स्पीकर ने सभी स्थगन प्रस्ताव खारिज कर दिए.

Monsoon session Monsoon session
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

मानसून सत्र के चौथे दिन भी हंगामा किसी दस्तूर की तरह जारी रहा और बिना किसी ठोस काम-काज के दोनों सदन सोमवार तक स्थगित कर दिए गए. कांग्रेस सांसद शुक्रवार को भी काली पट्टी पहनकर संसद पहुंचे. लोकसभा स्पीकर ने सभी स्थगन प्रस्ताव खारिज कर दिए.

निचले सदन की कार्यवाही तो शुरू होने के कुछ समय बाद ही सोमवार तक स्थगित कर दी गई. राज्यसभा में जेडीयू नेता शरद यादव ने एनडीए के धरने पर तंज कसा. उन्होंने पूछा, 'जिनकी सरकार, उनका धरना क्यों? सरकार क्या भगवान से मांग रही थी?' राज्यसभा भी 2:30 बजे तक स्थगित कर दी गई. दरअसल संसद सत्र के चौथे दिन शुक्रवार को सुबह-सुबह बीजेपी समेत सत्तारूढ़ एनडीए के सभी दलों के सांसदों ने संसद भवन परिसर में धरना दिया था. एनडीए के सांसदों ने संसद परिसर गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी अभी रॉबर्ट वाड्रा के फेसबुक पोस्ट का मुद्दा नहीं छोड़ेगी और इसे जवाबी हमले के लिए इस्तेमाल करेगी. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात करके संसद में रणनीति पर चर्चा की. बीजेपी ने 'संसद चलाओ, देश बचाओ' का नारा दिया है. राज्यसभा में केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जनता से जुड़े विषयों पर बात होनी चाहिए.

तीन दिन से संसद में हो रहा है हंगामा
कांग्रेस और बीजेपी अपने अपने रुख पर कायम हैं. कांग्रेस व्यापम और ललितगेट मामले में सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे पर अड़ी हुई है, जिसकी वजह से तीन दिन से दोनों सदनों में काम-काज ठप्प है.

कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि इस्तीफे के बाद ही वे सदन की कार्रवाई चलने देंगे. उधर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस जान-बूझकर बहस से भाग रही है . बीजेपी का कहना है कि विपक्ष चर्चा नहीं सिर्फ हंगामा चाहता है.

Advertisement

आज अनंतपुर में पदयात्रा पर राहुल
उधर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में 10 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे. वे वहां तीन गांवों के लोगों से मुलाकात करेंगे.

गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के विरोध को जान-बूझकर लोकसभा टीवी पर नहीं दिखाया जाता.

PM की चुप्पी देश के लिए घातक: राहुल
राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी खामोशी मेरे लिए ठीक है, लेकिन देश के लिए घातक है. उन्होंने मोदी को हवा में बात करने वाला तक बता दिया.

इस पर बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल को मोदी से सवाल पूछने से पहले 10 साल के यूपीए सरकार के भ्रष्टाचार पर जवाब देना चाहिए.

गुरुवार को बीजेपी सांसद अर्जुन मेघवाल ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि फेसबुक पर आपत्तिजनक शब्द लिखकर वाड्रा ने सांसदों का अपमान किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement