Advertisement

गाजियाबादः दर्दनाक सड़क हादसे में 3 की मौत, 1 की हालत गंभीर

गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार और लापरवाही इस हादसे का कारण बनी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 06 मई 2017,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार और लापरवाही इस हादसे का कारण बनी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.

सड़क हादसे की यह घटना गाजियाबाद से सटे मुरादनगर एनएच-58 स्थित मनन धाम की है. मिली जानकारी के मुताबिक, कार में चार युवक सवार थे. कार मेरठ से गाजियाबाद की ओर आ रही थी. तेज रफ्तार से आ रही कार ने नियंत्रण खो दिया और वह सड़क के बीच डिवाइडर पर चढ़ते हुए सड़क की दूसरी तरफ से गुजर रही बस से जा टकराई. इस दर्दनाक हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

घायल युवक को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. एक्सीडेंट के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. हादसे की सूचना मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस बस ड्राइवर की भी तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement