Advertisement

नासिक में दो ट्रेनों की टक्कर, 3 की मौत, 31 घायल

मुंबई-कसारा मार्ग पर खार्दी स्टेशन के पास गुरुवार रात एक लोकल ट्रेन और विदर्भ एक्सप्रेस के बीच हुई टक्कर में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 31 अन्य घायल हो गए. मध्य रेलवे सूत्रों के अनुसार भारी बारिश के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं.

भाषा
  • नासिक,
  • 20 जुलाई 2012,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

मुंबई-कसारा मार्ग पर खार्दी स्टेशन के पास गुरुवार रात एक लोकल ट्रेन और विदर्भ एक्सप्रेस के बीच हुई टक्कर में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 31 अन्य घायल हो गए. मध्य रेलवे सूत्रों के अनुसार भारी बारिश के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं.

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय मित्तल ने दिल्ली में बताया कि कसारा से कल्याण जा रही ईएमयू ट्रेन के 11 डिब्बे संभवत: भूस्खलन के चलते पटरी से उतर गए.

Advertisement

उन्होंने बताया कि पटरी से उतर चुके ईएमयू ट्रेन के डिब्बों ने पास की पटरी को बाधित कर दिया, जिस पर मुंबई से गोंडिया जा रही विदर्भ एक्सप्रेस दूसरी दिशा से आ रही थी और रात करीब साढ़े नौ बजे ईएमयू के डिब्बों से यह ट्रेन टकरा गई.

विदर्भ एक्सप्रेस के चालक ने पटरी को बाधित देखकर आपातकालीन ब्रेक लगाया जिससे इस ट्रेन के दो डिब्बे एस नौ और एस 10 पटरी से उतर गए और ये लोकल ट्रेन के पटरी से उतर चुके डिब्बे से टकरा गए. मित्तल ने बताया कि रेल सुरक्षा आयुक्त इस दुर्घटना की जांच करेंगे.

उधर, रेल मंत्री मुकुल राय ने इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के निकट परिजन को अनुग्रह राशि के तौर पर पांच-पांच लाख रूपये और गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रूपये तथा मामूली रूप से घायलों को 25..25 हजार रूपये देने की घोषणा की है.

Advertisement

मध्य रेलवे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह दुर्घटना मुंबई डिवीजन के कल्याण इगातपुरी खंड पर कसारा और अंबरमाली के बीच हुई. बयान के मुताबिक इस दुर्घटना के बारे में जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 022-22694040 (मुंबई), 10720 (नागपुर) मुहैया किया गया है. घायलों को कसारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और साहपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement