Advertisement

कोर्ट से 3 कैदी फरार, 5 पुलिसकर्मी निलंबित

बिहार के सहरसा जिले में आम्रस एक्ट के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपी अदालत से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये.

भाषा
  • सहरसा,
  • 21 अक्टूबर 2011,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

बिहार के सहरसा जिले में आम्रस एक्ट के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपी अदालत से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये.

पुलिस अधीक्षक मोहम्मद रहमान ने बताया कि आम्रस एक्ट के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपी अदालत परिसर से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गये. इस मामले में एक जमादार सहित पांच पुलिसकर्मियों को कर्तव्यपालन में शिथिलता के लिए निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि फरार हुए विचाराधीन कैदियों की पहचान संतोष यादव, कौशल यादव और अमित पासवान के रूप में हुई है. तीनों को दो महीने पहले आम्रस एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उनके खिलाफ एक स्थानीय फास्ट ट्रैक अदालत में मामला चल रहा है.

रहमान ने बताया कि सहरसा मंडल जेल में विचाराधीन नौ कैदियों को पेशी के लिए स्थानीय अदालत परिसर लाया गया था, जिसमें तीन कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता पाये जाने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement