Advertisement

कहीं खत्म तो नहीं होने वाला आपका रिश्ता?

अपने रिश्ते को लेकर कंफ्यूज हैं कि यह किस तरफ जा रहा है. तो कुछ बातों से परख लें कि कहीं यह खत्म होने की कगार पर तो नहीं पहुंच गया.

रिलेशनशि‍प रिलेशनशि‍प
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

अगर किसी रिश्ते में प्यार न रह जाए तो उसका होना या न होना कोई मायने नहीं रखता है. किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए प्यार होना बहुत जरूरी है.

कई रिश्तों में एक वक्त ऐसा आता है जब सब कुछ गलत लगने लगता है. आपको देखना और आपके साथ रहना न तो आपके पार्टनर को पसंद आता है और न ही आपको. अगर आपका रिश्ता भी किसी ऐसे मोड़ पर पहुंच गया है तो इसका सीधा मतलब है कि अब आपके संबंधों में कुछ बचा नहीं है और वह सिर्फ एक दिखावा भर बनकर रह गया है.

Advertisement

अगर आप वाकई अपने संबंधों को सुधारना चाहते हैं तो सबसे पहले उसके कारणों को समझने की कोशिश करें. आप अपने प्रयासों से संबंध को दोबारा खड़ा तो कर सकते हैं लेकिन उसे आगे तक लेकर जाना आपके अकेले की बात नहीं है. इसके लिए आप दोनों को ही प्रयास करने की जरूरत होगी. अगर आपका पार्टनर आपका साथ नहीं देगा तो आप अकेले दम पर कुछ भी नहीं कर सकते.

पर सबसे जरूरी बात ये है कि आपको सही समय पर ये पता चल जाए कि आपका रिश्ता एक नाजुक मुकाम पर पहुंच चुका है. अगर आपको भी ये लक्षण नजर आ रहे हैं तो समझ जाइए कि आपका रिश्ता खतरे में है:

1. क्या आपको इस रिश्ते और अपने पार्टनर से जुड़ी हर चीज अब बुरी ही लगती है? क्या आपको इस रिश्ते में अब कोई इंटरेस्ट नहीं रह गया? क्या अब आपको प्यार भरी बातें वो खुशी नहीं देतीं जो पहले दिया करती थीं? अगर आपको भी कुछ ऐसा ही महसूस होने लगा है तो आपका रिश्ता खतरे में है.

Advertisement

2. क्या आप हर चीज से ऊब चुके हैं? क्या जिन बातों से आप पहले खुश हो जाया करते थे वही अब आपको बोरिंग लगने लगी हैं? कहीं आपको भी तो ऐसा नहीं लगने लगा है कि आपके रिश्ते में कुछ खो सा गया है?

3. कहीं आपके साथ भी तो ऐसा नहीं होता है कि अब आप जब भी अपने पार्टनर के साथ होते हैं तो आपको घुटन का एहसास होता है? कहीं आपको भी तो ऐसा नहीं उससे मिलकर आप अपना समय बर्बाद कर रहे हैं?

अगर कहीं से से भी ये बातें आपके व्यवहार में हैं तो यह मान लें कि आपका रिश्ता खत्म होने की कगार पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement